SBI ATM Cash Withdrawal Rules: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली 2022 से ठीक पहले एटीएम से नकद निकासी के नियमों में बदलाव किया है. बैंक की ओर से एटीएम ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम जारी किया है. क्योंकि स्कैमर्स उपभोक्ताओं को ठगने के लिए और उनके खातों से पैसे निकालने के लिए अब नई तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं. धोखाधड़ी से बचाव के लिए एसबीआई ने एटीएम से नकद निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम के अनुसार, अब उपभोक्ताओं को एटीएम से नकद निकालने के लिए ओटीपी जरूरी होगा. बिना ओटीपी के एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते हैं नकद निकासी के समय ग्राहकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद ही नकद निकाल सकते हैं. 


क्या कहना है एसबीआई का? 
इसको लेकर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि  'एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी-आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगा. क्योंकि उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. एसबीआई ग्राहकों को पता होना चाहिए कि ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी'.


क्या है एटीएम से पैसे निकालने का नया नियम?


  •  नया नियम सिर्फ 10,000 रुपये और उससे ज्यादा की निकासी पर ही लागू होगा.

  •  निकासी करते समय ग्राहकों को डेबिट कार्ड पिन के साथ ओटीपी डालना होगा.

  • ओटीपी चार अंकों का नंबर होगा जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा.

  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा


Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के "लाल घाघर" गाने का CUTE गर्ल पर चढ़ा ऐसा खुमार, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!