गौरव श्रीवास्तव/औरैया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले (Auraiya) में कच्चे घर की कच्ची दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले एक ही परिवार के हैं. इस हादसे में एक बच्चे समेत मां-बाप की जान चली गई. वहीं, तीन और बच्चे जो इस हादसे में घायल हुए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर हुआ हादसा
औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र के गोपियापुर गांव में इंद्रवीर अपने पत्नी और चार बेटों के साथ खाना खाकर कच्चे मकान में सोने लगे. देर रात ऊपर कच्ची दीवाल गिर गई जिसमें सभी दब गए. दीवाल गिरने की आवाज से पड़ोसी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई.ग्रामीण और पुलिस की सहायता से सभी दबे हुए लोगों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने पति इंद्रवीर पत्नी शकुंतला एवं बेटा विकास को मृत घोषित किया. दो बेटों की हालत गंभीर देखते हुए सैफई रिम्स के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो यह परिवार दीवाल के नीचे छप्पर डाल कर रह रहा था. कच्ची दीवाल गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ.


मरने वालों में इंद्रवीर (उम्र 45), उसकी पत्नी शकुंतला और पुत्र विकास उम्र 13 साल बताई जा रही है. जबकि आकाश 14 साल, अनुराग उम्र 10 की हालत गंभीर थी,जिससे डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सैफई रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित आला अफसर अस्पताल में पहुंचे. घटना कुदरकोट थाना क्षेत्र के गोपियापुर गांव की है.


पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा-जिलाधिकारी
वहीं जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया की घटना की सूचना पर हम लोग गोपियापुर गांव पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई,दो घायलों को सैफई रेफर किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया की आपदा के तहत पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की इंद्रवीर का आवास स्वीकृत हो चुका था और पहले किस्त खाते में ट्रांसफर करवा दी गई थी लेकिन आवास निर्माण शुरू नहीं हुआ था. यह लोग खाना बारात घर में बनाते थे और सोने के लिए इस घर में आते थे.


Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज माघ मेले में रिकॉर्ड 30 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, वाराणसी-हरिद्वार में भी उमड़ा आस्था का सैलाब