Ayushman card Yojna: केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण योजना चला रही है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana). अगर आप योजना के पात्र हैं तो पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सरकारी और चुने हुए अस्पतालों में करा सकते हैं. इलाज का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है. योजना का लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है. बता दें, गोल्डन कार्ड योजना भी इसी स्कीम का एक हिस्सा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना का लाभ लेने के लिए आपका पात्र होना जरूरी है, आप आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पात्रता चेक कर सकते हैं. आपकी आसानी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिनकी मदद से आपका काम आसान हो जाएगा. अगर आप इसके लिए योग्य हैं तो आयुष्मान भारत योजना के तहत ही  जारी किए जाने वाले गोल्डन कार्ड के जरिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. बता दें योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


Cricket News: तो रणजी ट्रॉफी में खेलेंगी यूपी की चार टीमें! जानिए नया फार्मूला


पात्रता चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद आपको ‘am i eligible’ पर क्लिक करना होगा.
-  अब आपको मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा दर्ज करें.
- अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसको दर्ज करें.
-  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपके सामने राशन और मोबाइल नंबर के विकल्प होंगे.
- इसके बाद इनको दर्ज करने के बाद आपकी पात्रता की जानकारी मिल जाएगी. 
- नजदीकी जनसेवा केंद्र के जरिए भी आप अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं.


नए साल के साथ सर्दियों में रखें दिल का ख्याल, जानें अर्जुन की छाल के फायदे नुकसान


यूपी में आयुष्मान योजना का लाभ देने में शामली पहले स्थान पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने में शामली पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर बरेली, तीसरे पर जीबी नगर, चौथे पर सहारनपुर रहा है. वहीं, अलीगढ़ जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है.


दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, नए साल से पहले जान लें ये बात