मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई 1100 पन्नों की चार्जशीट, कुल 11 अभियुक्त हैं शामिल
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई. इससे पहले पुलिस ने 20 सितम्बर को ही चार्जशीट दाखिल करने का प्रयास किया था,
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई. इससे पहले पुलिस ने 20 सितम्बर को ही चार्जशीट दाखिल करने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ कमियों के कारण नहीं दाखिल हो सकी थी.
1100 पन्नों की चार्जशीट में मुख्तार सहित 11 अभियुक्तों के नाम
संजय द्विवेदी, विशेष लोक अभियोजक गैंगेस्टर कोर्ट के वकील ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर 55 गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है. इसके साथ ही हत्या, फिरौती, गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने सहित लम्बा आपराधिक इतिहास है. मुख्तार अंसारी के साथ ही 11 अभियुक्तों के नाम इस चार्जशीट में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुख्तार की चार्जशीट काफी दिनों से पेडिंग थी. सारे अपराधों को दर्शाते हुए गैंग चार्ट बनाया गया था. 1100 पन्ने की चार्जशीट दाखिल कर दी गई. ट्रॉयल के समय सारे मामलों पर विचार किया जाएगा.
महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, शहर में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा, यह है रूट
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एरा कला में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी हैं. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था.
मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह, अनुज कनौजिया शामिल हैं. मामले में अनुज कनौजिया अभी फरार चल रहा है. आजमगढ़ पुलिस ने अनुज कनौजिया के घर कुर्की की कार्रवाई भी की है.
WATCH LIVE TV