महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, शहर में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा, यह है रूट
Advertisement

महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, शहर में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा, यह है रूट

मठ परिसर में महंत नरेंद्र गिरी अनुयायी उन्हे श्रधांजलि देंगें. इसी के साथ, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि उन्हें श्रधांजलि देंगे. दोपहर लगभग तीन बजे तक शव भू समाधि के लिए मठ परिसर के पिछले हिस्से ले जाया जाएगा...

महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम पूरा, शहर में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा, यह है रूट

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी के शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब कुछ ही देर में उनके शव को बाहर निकाला जाएगा और भू-समाधि स्थल पर ले जाया जाएगा. बता दें, सुबह 8.00 बजे ही महंत के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया था. लगभग डेढ़ घंटे के अंदर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना था. हालांकि, इसमें थोड़ा विलंब हो गया. वहीं, महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य निर्भय द्विवेदी सहित सात संत पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इसके बाद, महंत के पार्थिव शरीर को नगर में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा.

सुसाइड नोट को लेकर महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य बलवीर गिरी का बड़ा बयान, कहा- अपराधी को छोड़ेंगे नहीं

महंत नरेंद्र गिरी की अंतिम शव यात्रा
महंत की अंतिम शव यात्रा का रूट कुछ इस प्रकार है. मठ बाघंबपी गद्दी से पानी टंकी चौराहा पहुंचेगा. इसके बाद-
पानी टंकी से आलोपीबाग़ चौराहा,
आलोपीबाग चौराहे से तिकोनिया चौराहा
तिकोनिया चौराहे से त्रिवेणी मार्ग होते हुए संगम पुलिस चौकी
संगम पुलिस चौकी से हनुमान मंदिर मार्ग होते हुए संगम तट

संगम पर तीर्थपुरोहितों वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से शव को स्नान कराएंगे. संगम स्नान के बाद रथ में रखकर शव यात्रा को बड़े हनुमान मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा.

VIDEO Part-2: महंत नरेंद्र गिरी के कथित सुसाइड नोट में लड़की और फोटो का जिक्र

बड़े हनुमान मंदिर में महंत नरेंद्र गिरी के अनुयायी और शिष्य उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि देंगें.
बड़े हनुमान मंदिर से शव यात्रा संगम पुलिस और सीधे त्रिवेणी मार्ग होते हुए शंकराचार्य आश्रम पहुंचेगी.
शंकराचार्य आश्रम होते हुए शव यात्रा आलोपीबाग चौराहा.
आलोपीबाग चौराहे से शव यात्रा अल्लापुर पानी टंकी.
पानी टंकी चौराहे से शव यात्रा सीधे मठ बाघंबरी गद्दी के लिए रवाना होगी.

महंत नरेंद्र गिरि की भू-समाधि की तैयारी, बंद हैं प्रयागराज नगर क्षेत्र के सभी स्कूल

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महराज रहेंगें
मठ परिसर में महंत नरेंद्र गिरी अनुयायी उन्हे श्रधांजलि देंगें. इसी के साथ, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि उन्हें श्रधांजलि देंगे. दोपहर लगभग तीन बजे तक शव भू समाधि के लिए मठ परिसर के पिछले हिस्से ले जाया जाएगा. मठ परिसर में महंत नरेंद्र गिरी के गुरु के बगल में उन्हें समाधि दी जाएगी. अखाड़ों के पंच परमेश्वर भू समाधि की प्रक्रिया में मौजूद रहेंगें. भू समाधि के समय निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महराज रहेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news