UP News : संयुक्त अरब अमीरात में मेगा पुरस्कार ड्रा में यूपी के आजमगढ़ के एक शख्‍स को पहला विजेता घोषित किया गया है. इसमें उसे अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 5.5 लाख रुपये मिलेंगे. विजेता घोषित होने पर उसके परिवार वालों में खुशी और उत्‍साह का माहौल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई में निकला ड्रॉ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के आजमगढ़ के मोहम्मद आदिल खान पांच साल से दुबई में एक रियल एस्‍टेट कंपनी में काम कर रहे हैं. आदिल ने पहली बार एमिरेट्स ड्रॉ के एफएएसटी 5 गेम में भाग लिया और विजेता बन गए. 


मेल में मिली विजेता बनने की जानकारी 
आदिल खान ने बताया कि उन्‍होंने मेल के जरिए विजेता बनने की जानकारी हुई. आदिल ने बताया कि जब उन्‍हें मेल मिला, तो शुरुआती झटका उत्साह में बदल गया. इसके बाद आयोजकों का फोन आया तो मैं बहुत खुश हो गया. शुरू में उन्‍हें विश्वास नहीं हुआ. बाद में उन्‍हें खुशी हुई. इसकी जानकारी घर वालों को भी दी. 


कोरोना काल में भाई की मौत 
आदिल ने बताया कि एमिरेट्स ड्रा ने लगभग 8 सप्ताह पहले अपना गेम लॉन्च किया था. आदिल ने बताया कि कोरोना काल में भाई की मौत हो गई. घर की पूरी जिम्‍मेदारी उनके ऊपर आ गई. उनका कहना है कि वह अपने पूरे परिवार को यूएई लाना चाहते हैं और अपने भतीजों का यहां के स्कूलों में दाखिला कराना चाहते हैं. 


परिवार में हर सदस्‍य ने प्रार्थना की 
आदिल खान ने बताया कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है. मेरे परिवार में हर एक की प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ. उन्होंने कहा कि यह रकम दोस्तों और विस्तारित परिवार, कल्याण व दान के लिए भी जाएगी. जब खान से उनके विजयी नंबरों को चुनने की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो मन में आया, चुन लिया. 


Watch: एक कार्यक्रम के मंच पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के छलके आंसू, वीडियो हो रहा वायरल