योगीराज 2.0 में खूब गरज रहा बाबा का बुलडोजर, शामली में अवैध कॉलोनी का हुआ सफाया
मामला कांधला थाना क्षेत्र का है. यहां कस्बा कांधला के मुस्तफाबाद जन्नत कॉलोनी बनी है. जहां शासन का बुलडोजर चला.
शामली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की वापसी के साथ-साथ बुलडोजर भी लगातार काम पर लगा हुआ है. माफिया, नेताओं व शत्रु संपत्ति पर लगातार बाबा का बुलडोजर चल रहा है. रोजाना किसी ना किसी अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में अब तालाबों पर कब्जा करने वाले भू-माफिया की कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को शामली जिले में भी बुलडोजर चला. यहां भू माफिया ने तालाब पर कब्जा कर कॉलोनी बसाई थी, जिस पर आज बुलडोजर गरजा.
क्या है पूरा मामला?
मामला कांधला थाना क्षेत्र का है. यहां कस्बा कांधला के मुस्तफाबाद जन्नत कॉलोनी बनी है. जहां शासन का बुलडोजर चला. अधिकारियों की मानें तो जन्नत कॉलोनी तालाब की जमीन पर बसाई गई थी. वहां के भू माफिया ने तालाब पर कब्जा कर लोगों को बसाया था. मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश पर लेखपाल द्वारा तालाब की जमीन को चिन्हित किया गया था. अब उस पर बने मकानों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.
अन्य तालाबों की जगह भी की जा रही चिन्हित
वहीं, इस मामले में तहसीलदार एमके सिंह का कहना है कि हम लोगों ने लेखपाल के माध्यम से पहले तालाब की जमीन को चिन्हित कर किया गया था. बाकी अन्य तालाबों की जगह भी चिन्हित की जा रही है. उसकी पैमाइश कर तालाब की जमीन पर बने मकानों को गिराया जाएगा.
WATCH LIVE TV