Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मिलने का वक्त मांगा, यूपी में जल्द समारोह के भी संकेत
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shasti) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय मांगा है.
Bageshwer Dham: अपने बयानों और तथाकथित चमत्कार दिखाने के दावों को लेकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shasti)चर्चाओं में हैं. इसी बीच खबरें हैं कि धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं. यह अटकलें तब से लगाई जाने लगीं जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय मांगा.
हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद लगने लगीं अटकलें
हाल ही में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा में हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा था कि ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा.’ अब उसी तरह का मेरा एक नारा है ‘तुम हमारा साथ दो, हम हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे.’ धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से इस नारे को पूरे देश में फैलाने की अपील भी की थी.
28 या 29 जनवरी को हो सकती है मुलाकात
अटकलें लगाई जा रही हैं कि धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाए जाने के बाद वह सीएम योगी से मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि 28 या 29 जनवरी को यह मुलाकात हो सकती है. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के साथ निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा भी रह सकते हैं. सीएम से समय मिलते ही लखनऊ में इनकी मुलाकात हो सकती है. इस दौरान वह 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए सीएम योगी को आमंत्रित भी करेंगे.
प्रयागराज में लग सकता है दरबार
बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अगले महीने 2 फरवरी को प्रयागराज के पास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार लगने जा रहा हैं. इसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. वहीं धीरेंद्र शास्त्री के इस दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की आशंका है.
WATCH: गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी ने दिखाया ये मनमोहक नजारा