राजीव शर्मा/ बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पेट्रोल को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि सेल्समैन ने तेल लेने आए युवक की बाइक ही फूंक दी. घटना के मुताबिक, पेट्रोल डलवाने के दौरान बाइक सवार युवक ने पेट्रोल घटतौली की शिकायत दुकानदार से की. गुस्से में दोनों में कहासुनी हो गई. आगबबूला होकर दुकानदार ने माचिस दिखाकर युवक की बाइक में आग लगा दी.फिर क्या था, जैसे ही मोटरसाइकिल की टंकी में आग भड़की तो युवक भयानक आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला अस्पताल में भर्ती
आग की लपटों में झुलसे युवक का बहराइच के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित युवक (कमलेश) ने बताया कि वो थाना रिसिया क्षेत्र के बहबुलिया इलाके का रहने वाला है. अचानक उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. फिर क्या था वो अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिये बहबुलिया चौराहे पर दुकानदार (रमज़ान) की दुकान पर गया. जहां पर उसने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया.उसी दौरान कमलेश को तेल कम होने का अंदेशा हुआ.उसने दुकानदार से तेल कम डालने की शिकायत की.इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. 


Ayushman Card : आयुष्मान योजना में यूपी के बड़े अस्पतालों में भी इलाज, 365 नए पैकेज


एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू
अचानक दुकानदार (रमज़ान)ने माचिस जलाकर बाईक में आग लगा दी, आग लगने से मौके पर अफ़रातफरी का माहौल छा गया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष रिसिया इंद्रजीत यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.


अस्पताल में भर्ती पीड़ित कमलेश का कहना है कि बाइक में पेट्रोल कम डालने की शिकायत करने पर आरोपी रमज़ान ने माचिस जलाकर गाड़ी में आग लगा दी.इससे आग की लपटों में वो बुरी तरह झुलस गया. उसका इलाज जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है. पुलिस आरोपी और पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है.


 


VIDEO:पहले एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाया, अब जाना पडा जेल