Ayushman Pakhwada : आयुष्मान योजना के तहत UP में अब 15 दिनों का आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसमें लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाए जा रहे हैं.
Trending Photos
Ayushman Card 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने आयुष्मान योजना को लेकर लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब जिले के तमाम बड़े अस्पतालों में भी आयुष्मान स्कीम के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा. अभी तक आयुष्मान योजना (Ayushman Hospitals) से राज्य के बड़े अस्पताल नहीं जुड़ पा रहे थे. इलाज के रेट कम होने से बड़े अस्पताल इस योजना का हिस्सा नहीं बने थे. लेकिन इस पर सहमति बन जाने के बाद इस राह की अड़चन भी दूर हो गई है. अभी प्रदेश के 3140 अस्पताल हैं, जो आयुष्मान स्कीम का हिस्सा हैं. इनमें 2031 निजी और 1109 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. आयुष्मान योजना में 365 नए पैकेज भी जोड़े गए हैं. यानी तमाम छोटी बड़ी बीमारियां भी इसमें कवर होंगी.
सरकार ने इसके पहले यूपी में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा (Ayushman Pakhwada) मनाने का फैसला किया है. इसके तहत, प्रदेश के हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card in UP) के दायरे में लाने की तैयारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान पखवाड़ा के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. 23 सितंबर को इस योजना के 4 साल पूरे हो रहे हैं .
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के लिए यूपी में 15 दिन चलेगा अभियान, जानें कब और कहां कर सकेंगे आवेदन
आयुष्मान पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड (Free Ayushman Card in UP) बनाने का कैंप हर जिले में लगाया जा रहा है. आशा बहनों, पंचायतकर्मियों, राजस्व अधिकारियों के जरिये पंचायत या नगर पालिका वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं. आधार कार्ड, राशन कार्ड या फैमिली रजिस्टर की फोटोकॉपी के जरिये पंजीकरण किया जा रहा है. आयुष्मान अभियान के 4 साल पूरे होने पर मंडल और जिला स्तर पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
कहां लगेंगे कैंप
ग्राम पंचायत के चिन्हित गांव या वार्ड में 50 से ज्यादा लाभार्थी हों तो कैंप लगाया जा सकता है. एक ही दिन कई जगह कैंप लगाकर आय़ुष्मान कार्ड (Ayushman Camp) का निर्देश दिया गया है. पंचायत भवन, सीएचसी-पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय पर ऐसे शिविर को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया है. उन्नाव, लखनऊ, हरदोई समेत तमाम जिलों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं.
टास्कफोर्स का गठन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि जरूरतमंदों का आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाए. जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अगुवाई में टास्क फोर्स बनाया गया है. पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग समेत तमाम विभाग इसमें शामिल हैं, जो स्कीम की प्रगति जांचेगी.
आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रुपये का चिकित्सा लाभ
'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' के अंतर्गत पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. इसके जरिए आप सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.