नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी में श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से 6 गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पिकअप सवार लोगों ने बताया कि सभी लोग संतकबीर नगर जनपद से बाराबंकी के नैमिषारण्य में आयोजित जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली कसियापुर रेलवे क्रासिंग की है. यहां संतकबीर नगर जनपद से एक पिकअप में सवार होकर करीब डेढ़ दर्जन लोग बाराबंकी के नैमिषारण्य में चल रहे जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे. घायल श्रृद्धालुओं ने बताया कि पिकअप काफी तेज रफ्तार में थी. इसी के चलते भगौली कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी..


इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए पिकअप सवार करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. घायलों में छह की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.