नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक बार फिर गोप के घर पर बड़ी बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दरअसल अशोक सिंह का हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ था, इसके बाद से लगातार पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के घर पर राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बृजभूषण शरण सिंह भी आज उनके घर पहुंचे थे.


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके पास एक शख्स आया और उसने कहा कि वह विधायकी का चुनाव लड़ना चाहता है. इस पर उन्होंने उससे पूछा कि कोई एक काम बताएं जिससे जनता उनके ऊपर विश्वास करे. उन्होंने कहा कि पहले नेता आंदोलनों, विद्यार्थी परिषद और छात्र राजनीति से तप कर निकलते थे. लेकिन अब वह सब बंद हो गया है और ऐसे नेताओं की संख्या भी काफी कम हो गई है. 


अब नेता केवल पदेन आने लगे, पदेन आकर नेता विधायक तो बन गए, लेकिन उनके अंदर जिगरा नहीं आ पाया. पदेन आकर नेता सांसद भी बन गए, लेकिन उनकी सर कहने की आदत नहीं गई. आज सांसद और विधायक अधिकारियों के ऑफिस में पैर छू रहे हैं.


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अधिकारियों के पैरी ही छूने थे, तो वह विधायक और सांसद क्यों बने, क्योंकि छात्र राजनीति और आंदोलन से निकलकर नेता बनने वाले लोगों ने कभी भी अधिकारियों के पैर नहीं किए, उन्होंने जनता के संघर्ष किया. लेकिन आज के समय में ऐसे नेताओं की वजह से उन नेताओं की काफी बदनामी हो रही है जो अधिकारियों का सामना करके जनता के लिए संघर्ष करते थे.


वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि अरविंद सिंह गोप उनके रिश्तेदार हैं और बचपन के साथी भी हैं. उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई की मृत्यु का समाचार उन्हें देर से मिला, इसलिए वह आज उनके घर पर मिलने आए हैं. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके साथ है और हमारा परिवार भी उनके साथ खड़ा है.