अजय कश्यप/बरेली: उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में मेहमान बनकर आए शख्स ने अपने मेजबान के बच्चों की जान लेने की कोशिश की. उसने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई जबकि दूसरा जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दोनों बच्चों ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्चे के चाचा का दोस्त है जो उसकी शादी में शामिल होने बिहार से बरेली आया था, वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरी घटना
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले 4 वर्षीय सुभान अपने फुफेरे भाई अमान के साथ बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते थोड़ी देर बाद दोनों लापता हो गए, जिसके बाद घर वालों ने दोनों मासूम की तलाश की. दोनों मासूम घर से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में सुभान की लाश पड़ी थी तो वहीं अमान की सांसें चल रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में घरवाले दोनों मासूमों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां अमान का इलाज चल रहा है तो वही सुभान के शव को मोर्चरी में रखकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. मृतक दोनों मासूम ममेरे और फुफेरे भाई हैं.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 22 दिसंबर के बड़े समाचार


दोस्त की शादी में बरेली आया था आरोपी नरेश
दोनों बच्चों के परिवार वालों के मुताबिक बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले फहीम की 19 दिसंबर को शादी थी. उसकी शादी में शामिल होने के लिए उसके साथ जम्मू-कश्मीर में काम करने वाले नरेश भी बरेली उसके घर आया था. बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला नरेश अपने दोस्त फहीम की शादी में शामिल होने के बाद उनके घर में ही रह रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को फहीम का दोस्त नरेश, फहीम के भतीजे सुभान और उसके भांजे अमान को गन्ना खिलाने के बहाने गन्ने के खेत में ले गया. 


नरेश ने गला दबाकर की सुभान की हत्या
आरोप है कि जहां नरेश ने 4 साल के सुभान की गला दबाकर हत्या कर दी और 4 साल के ही अमान की गला दबा कर हत्या का प्रयास किया जिसमें अमान की हालत गंभीर बनी हुई है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया की 4 साल के सुभान की हत्या की गई है उसके भाई की हालत गंभीर है. नरेश भागते समय हादसे का शिकार हो गया और हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की कार्रवाई की जाएगी.


WATCH: उर्फी जावेद को रेप और मर्डर की धमकी देना पड़ा भारी, पुलिस ने कर दिया शख्स का ये हाल



UP Nagar Nikay Chunav 2022 : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी याचिका पर फैसला नहीं, कल भी होगी सुनवाई