Bharat Gaurav Train: धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी भारत गौरव ट्रेन, 5 अप्रैल को लखनऊ से पकड़ेगी रफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से रेलवे 5 अप्रैल को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. लखनऊ रेलवे स्टेशन से भारत गौरव व पर्यटक ट्रेन पर आधारित `गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन` के माध्यम से पंच तख्त की यात्रा की शुरुआत होगी.
अजीत सिंह/लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से रेलवे 5 अप्रैल को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. लखनऊ रेलवे स्टेशन से भारत गौरव व पर्यटक ट्रेन पर आधारित 'गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन' के माध्यम से पंच तख्त की यात्रा की शुरुआत होगी. इस ट्रेन को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आपको बता दें कि भारत गौरेआव पर्यटक ट्रेन रेल मंत्रालय की अनूठी शुरुआत है.
Ghaziabad: 20 दिनों से बंद कमरें में सड़ रही थी मां की लाश, बेरहम बहू-बेटे की क्रूरता आई सामने
11 दिनों की होगी यात्रा
ग्यारह दिनों की इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री नये रेक से पहली यात्रा गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से सिखों के प्रमुख पंच तख्त के दर्शन हेतु की जा रही है. इसमें आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरूद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरूद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब, बीदर में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झिरा साहिब और पटना में गुरूद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब शामिल हैं.
यह होगी रेल में सुविधा
14 कोच की इस गाडी में 09 स्लीपर क्लास, 01 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित 01 रसोई यान एवं 02 पावर कार लगे है. इसके साथ ही श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब • सुविधायें इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ एसी , नान एसी होटल में रूकने एवं एसी, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.
यह होंगे ट्रेन के स्टॉप
रेल मंत्रालय की ने सूचना जारी करते हुए बताया कि यह ट्रेन यह ट्रेन उत्तर प्रदेश में लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर बरेली रामपुर तथा मुरादाबाद रुकेगी.
WATCH: राहुल गांधी के समर्थन में अयोध्या के संत, कहा- बंगला खाली करने पर चाहें तो हनुमानगढ़ी में रह सकते हैं