भोजपुरी फिल्म`Bhagwan Hazir Ho` में पर्दे पर धमाल मचाएगी प्रवेश लाल यादव और समर सिंह की जोड़ी, जल्द होगी रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की इस मल्टी स्टारर फिल्म `भगवान हाजिर हो`में प्रवेश लाल यादव अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें निरहुआ के भाई प्रवेश लाल का देसी लुक सभी को अट्रैक्ट कर रहा है.
Bhojpuri Film Bhagwan Hazir Ho: मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है. यह फिल्म पी एन जे फिल्म्स के बैनर तले बनी है. भोजपुरी के सिंगर-एक्टर समर सिंह, सिंगर-एक्टर अभिनेता प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंग, गरिमा मौर्या की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्माई गई है. अपनी सिंगिंग के जरिए धमाल मचाने वाले स्टार्स की जबरदस्त जोड़ी नजर आएगी.
देसी अवतार में नजर आए प्रवेश लाल यादव
भोजपुरी सिनेमा की इस मल्टी स्टारर फिल्म 'भगवान हाजिर हो'में प्रवेश लाल यादव अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें निरहुआ के भाई प्रवेश लाल का देसी लुक सभी को अट्रैक्ट कर रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस Smrity Sinha का हॉट अंदाज देख हो जाएंगे उनके मुरीद, यहां देखें तस्वीरें
फिल्म के निर्माता और निर्देशक
फिल्म के निर्माता निशीकांत झा और निर्देशक सचिन यादव हैं. उन्होंने इससे पहले भी सिंगर व एक्टर अरविंद अकेला कल्लू को लेकर 'आवारा बलम'चंदन उपाध्याय के डायरेक्शन में बना चुके हैं, जिसे जनता ने भरपूर प्यार दिया.
निशीकांत झा को फिल्म से हैं काफी उम्मीदें
निशीकांत झा ने आगे बताया कि 'आवारा बलम' की अपार सफलता को देखते हुए वह एक साथ दो मल्टी टैलेंटेड सिंगर व अभिनेता की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर लेकर आए हैं. यह फिल्म पर्दे पर जबरदस्त धमाल मचाएगी और जनता को पसंद आएगी.
Benefits of Mango: आम के सेवन से High Blood Pressure होगा कंट्रोल, चेहरे पर आएगा निखार
सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में मुख्य कलाकार देसी स्टार व सिंगर समर सिंह और सुपरस्टार व सिंगर प्रवेश लाल यादव के अलावा अंशुमान सिंह राजपूत, रोहित सिंह, अयाज खान संतोष और पहलवान भी अहम रोल में हैं. बहुत जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भगवान हाजिर हो' की कहानी अनोखी है, जो ऑडियंस को एंटरटेन करने के साथ ही समाज को अच्छा संदेश भी देगी. फिल्म की स्क्रिप्ट अरविंद तिवारी ने लिखी है और गीत-संगीत आजाद सिंह व साजन मिश्रा का है. डीओपी डीके शर्मा, एडिटर मनोज शंकला, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर संजय कोर्बे, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या ,कार्यकारी निर्माता कपिल शाह और प्रचारक अखिलेश सिंह हैं.
WATCH LIVE TV