शिव भक्तों के लिए आया सावन का नया गाना `काहें भांग खाल`, गोपाल राय का गीत रिलीज होते ही वायरल
Sawan Bhojpuri Latest New Song 2022: सावन की शुरुआत हो चुकी है. आज पहला सोमवार है. देश के बड़े धाम और शिव मंदिरों में बोल बम गूंज रहा है. सावन के पावन महीने में माहौल भक्तिमय हो चुका है. इस बीच नए-नए गाने भी रिलीज हो रहे है, जो शिव भक्तों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी लोक गायक गोपाल राय का भी एक गाना रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sawan Bhojpuri Song: भोजपुरी लोक गायक गोपाल राय अपनी गायकी से लाखों दिलों पर राज करते हैं. सिंगर द्वारा गाये हुए भोजपुरी गाने उनके चाहने वालों के बीच बड़े ही मन से सुने व देखे जाते हैं. क्योंकि उनके गानों में भोजपुरी मिठास महसूस होती है. अब सावन महीन शुरू हो गया है. अपने नए सावन सॉन्ग के जरिए गोपाल राय प्रशसंकों को लुभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शिव भक्तों के लिए बोलबम गीत 'काहें भांग खालस' रिलीज किया गया है, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है.
यहां देखें वीडियो:
दर्शकों की जुबान पर चढ़ा गाना
'काहें भांग खास' गाने में भगवान शिव से पार्वती माता पूछ रही हैं कि अमृत के पान करे गंगा महारानी चांद मामा दूध पिए रोज कटे जानी बसह बैल ब बेल खाए जमके कहे भांग खालह राजा बतावा हमसे. गाने के बीच में गोपाल राय भी नजर आ रहे हैं. शिव और पार्वती बने दोनों ही कलाकरों ने बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति दी है. जिसे देखकर मन प्रसन्न हो जा रहा है. इस समय गोपाल राय का ये सॉन्ग दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'काहें भांग खास' के गीतकार विमल बांवरा, संगीतकार महिपाल भारद्वाज, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक राजेश गुप्ता, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, एडिटर प्रवीण यादव हैं.
Sawan 2022 First Monday: दिन में तीन बार रंग बदलने वाले महादेव का कर लिया दर्शन तो पूरी होगी हर कामना