PM Kisan Big Update: पीएम किसान योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव, 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो जान लें
PM Kisan Big Update: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) को लेकर एक जरूरी अपडेट है. दरअसल पीएम किसान स्टेटस (PM kisan Status) देखने में बदलाव किया गया है. अगर आप फी इस योजना के लाभार्थी हैं तो इसके बारे में जान लीजिए...
PM Kisan Big Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है. 12वीं किस्त आने से पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) में एक बड़ा बदलाव हुआ है. 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह बदलाव फायदेमंद है. आइए जानते हैं....
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. वहीं अब किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले सरकार ने पीएम किसान लाभार्थियों के लिए खबर यह है कि पीएम किसान का स्टेटस देखने का तरीका बदल गया है. दरअसल बीते दिनों पीएम किसान योजना में एक बड़ा बदलाव करते हुए मोबाइल नंबर से लाभार्थी स्टेटस देखने की सुविधा को बंद कर दिया गया था. जिसे अब दोबार से शुरू कर दिया गया है. अब आप दोबार मोबाइल नंबर से अपना लाभार्थी स्टेटस देख सकेंगे.
दरअसल पहले रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी अपनी किस्त की डिटेल, ट्रांजैक्शन की जानकारी के अलावा कई जानकारी मोबाइल नंबर के जरिए देख सकता था लेकिन बाद में यह सुविधा बंद कर दी गई. जिसके बाद के सिर्फ आधार नंबर और बैंक अकाउंट के जरिए ही स्टेटस देखा जा सकता था लेकिन अब अकाउंट नंबर हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को जरूरी कर दिया गया है.
ऐसे देखें स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद बायीं तरफ दिए गए Beneficiary Status पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार जरूरतमंद किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद देती है. यह पैसा साल में तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.