भाजपा ने मिशन 2024 के गेमप्लान को अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है. खासकर 2019 के चुनाव में हारी 160  लोकसभा सीटों पर वो विशेष फोकस करेगी. इन सीटों पर पार्टी के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.  जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को 2019 में जिन लोकसभासीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उन 160 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी देश भर में फैले इन संसदीय क्षेत्रों में पीएम मोदी की 45 रैलियां आयोजित करने की तैयारी में है. बीजेजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सीटों पर मिले सुझावों के आधार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं. भाजपा ने तीन राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावडे और तरुण चुग को इन चुनाव रैलियों की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है. इन 160 सीटों को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. पहले 80 सीटों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रैलियां करेंगे.


वही बाकी की 80 सीटों पर गृह मंत्री अमित शाह जनसभाएं करेंगे . इन 160 सीटों पर पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान पूरे होने के बाद पार्टी दूसरे चरण का प्रचार अभियान शुरू करेगी. इसमें देश की अन्य इलाकों की 383 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य बड़े नेताओं के प्रचार कार्यक्रम तय किए जाएंगे. 


इस फार्मूले से साफ है कि बीजेपी न केवल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में जीती हुई लोकसभा सीटों पर पूरे दमखम से उतरेगी बल्कि हारी सीटों पर भी बाजी पलटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 का चुनावी बिगुल पहले ही फूंक चुकी है. पूर्वांचल में जेपी नड्डा ने इसको लेकर गाजीपुर में बड़ी रैली की थी. आने वाले दिनों में शाह और नड्डा का यूपी में दौरा और तेज आने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही लगातार यूपी में जिलों का दौरा कर रहे हैं. यूपी में नगर निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मी और बढ़ने वाली है.