मेरठ: यूपी के मेरठ में भाजपा नेता के बेटे की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके घर वालों ने पिटाई कर दी. खबरों के मुताबिक भाजपा नेता का बेटा एक शादीशुदा महिला पर कई महीनों से डोरे डाल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के बहाने महिला से मिलने उसके घर पर गया था. इसी दौरान महिला के घरवालों ने आशिक हिमांशु धींगडा को मौके से पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमदत्त सिटी में इसी बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं पिटाई में घायल हिमांशु धींगडा ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है. आपको बता दें कि भाजपा नेता रमेश धींगडा का बेटा है हिमांशु धींगडा. रमेश धींगडा मेरठ के नामी होटल राजमहल के मालिक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WATCH: अगर कुंडली में है यह दोष, तो भूलकर भी घर में ना लगाएं मनी प्लांट