आशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: डेंगू की बीमारी को लेकर सुल्तानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विनोद सिंह और जिला प्रशासन आमने-सामने हैं. शनिवार को भाजपा विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत मेल के जरिए मुख्यमंत्री से की गई है. विधायक विनोद सिंह बताया कि डेंगू की बीमारी पूरे जनपद में तेजी से फैल रही है. लेकिन जिला प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है. जिले में दो फॉगिंग मशीन हैं. दोनों खराब स्थिति में हैं. विधायक ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी नगर पालिका मलेरिया विभाग व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया था कि प्रतिदिन नगर के सभी वार्डों में फागिंग कराई जाए. लेकिन उनका कहना है कि उनके निर्देशों का ना तो पालन किया गया और ना ही मशीनों के बारे में उन्हें बताया गया. बीजेपी विधायक का आरोप है कि जिला प्रशासन इस निरंकुशता के चलते डेंगू की महामारी जनपद में तेजी से फैल रही है. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री को मेल के जरिए कर दी है. यदि अभी भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर जिला प्रशासन की शिकायत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
जिले में डेंगू डंक तेजी से बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में इसके मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को शहर के तीन स्थानों पर मलेरिया विभाग ने कैंप लगाकर 92 लोगों की जांच की. इसमें आठ लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए. इसके साथ जिला अस्पताल में 141 लोगों की जांच में 31 डेंगू मरीज सामने आए. 


यह भी पढ़ें: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, प्राइवेट हॉस्पिटल पर उपचार न देने का आरोप, अस्पताल सीज


उधर जिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी डेंगू के मुद्दे पर तहसील सदर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान डेंगू के फैलाव और इलाज को लेकर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई.