Nagar Nikay Chunav:नगर पंचायतों में अध्यक्ष प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, अयोध्या और बाराबंकी में ये होंगे BJP के दावेदार
Nagar Nikay Chunav: बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जनपद अयोध्या और बाराबंकी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है.
अजित सिंह/लखनऊ : बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जनपद अयोध्या और बाराबंकी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. अयोध्या के भदरसा से श्री रामसेवक, गोसाईंगंज से श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल,बीकापुर से राकेश कुमार पांडे,कुमारगंज से चंद्रबली सिंह, मां कामाख्या नगर पंचायत से शीतला प्रसाद शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह बीजेपी ने अयोध्या के पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बाराबंकी के 13 नगर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. रामसनेही घाट नगर पंचायत से कुसुमलता वर्मा, सतरिख नगर पंचायत से जय प्रकाश वर्मा, सिद्धौर से रमन्ता रावत को, बेलहरा से कमला देवी पर पार्टी ने भरोसा जताया है.
कानपुर देहात की 2 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. नगर पालिका झींझक से अमित तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है.
पुखरायां नगर पालिका से पूनम दिवाकर
अकबरपुर नगर पंचायत से निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योत्सना कटियार
रसूलाबाद से देव शरण कमल
सिकंदरा से योगेंद्र सिंह पाल
शिवली से निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश शुक्ला
रनियां से साधना दिवाकर
राजपुर से अंशु त्रिपाठी
मूसानगर से पूजा देवी निषाद
रूरा से राम जी गुप्ता
अमरौधा से उमा देवी कुशवाहा
डेरापुर से अतुल अग्निहोत्री
नगर पंचायत कंचौसी से राजेन्द्र सिंह राजू को प्रत्याशी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav:बागपत में BSP और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नॉमिनेशन, RLD ने खेला मुस्लिम कार्ड
सिद्धार्थनगर
नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविंद माधव
बाँसी पूनम जायसवाल
नगर पंचायत उम्मीदवार
उसका मंजू जायसवाल
कपिलवस्तु प्रमिला देवी
डुमरियागंज बीना देवी
इटवा विकास जायसवाल
शोहरतगढ बबिता कसौधन
4 नगरपंचयतों पर अभी घोषणा नहीं हुई है. सोमवार को है नॉमिनेशन का अंतिम दिन.
Watch: सीएम योगी 24 अप्रैल से निकाय चुनाव के प्रचार में उतरेंगे, बीजेपी ने तैयार किया पूरा प्लान