लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनावों (Lok Sabha bypoll 2022) को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है. कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी यहां से मुख्तार अब्बास नकवी को उतार सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कानपुर हिंसा पर चले सियासी तीर, साक्षी महाराज ने कहा-हिंदुओं सावधान हो जाओ, बरेली में खतरे की घंटी समेत जानें पूरी कहानी


 त्रिपुरा के टाउन बोरदोवली विधानसभा सीट से प्रो. डॉ. मणिक शाह, सुरमा से स्वप्न दास पॉल,अगरतला से डॉ. अशोक सिन्हा,  जुबराजनगर से मालिना देबनाथ को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. आंध्र प्रदेश के आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव,  दिल्ली के राजिन्दर नगर से राजेश भाटिया, झारखंड के मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर को प्रत्याशी बनाया है.



Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट


WATCH LIVE TV