Rampur and Azamgarh Lok Sabha byelections BJP star campaigners List: उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम सहित 40 प्रचारक सूची में शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्ट में शामिल हैं ये नाम 
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, राधा मोहन सिंह, सुनील ओझा संजीव चौरसिया, महेंद्र नाथ पांडे, मुख्तार अब्बास नकवी, साध्वी निरंजन ज्योति, एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, सूर्य प्रताप शाही का नाम शामिल है.


इसके अलावा दिनेश शर्मा, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र चौधरी, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, गिरीश यादव, जसवंत सैनी, बलदेव औलख, विजय लक्ष्मी गौतम, विनोद सोनकर, रवि किशन, सकलदीप राजभर, हरिनारायण राजभर, प्रवीण निषाद, अनूप गुप्ता, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. 


23 जून को होगी वोटिंग, 26 को आएंगे परिणाम
बता दें आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर 23 जून को उप चुनाव होगा. जिसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन दोनों सीटों पर 26 जून को नतीजे आएंगे. बता दें, आजमगढ़ में बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा की ओर से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं, रामपुर में सपा से आसिम राजा जबकि बीजेपी से घनश्याम लोधी की किस्मत का फैसला होगा. 


 


WATCH LIVE TV