Sameer Wankhede On Shah Rukh Khan: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप है. वहीं इस केस में अब नया मोड़ आ गया है. आज समीर वानखेड़े और किंग खान की चैट सामने आ गई है. ये चैट समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की है. इस चैट को कोर्ट में पेस करने का मतलब था कि आर्यन के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है. समीर का कहना है कि उन्होंने बस अपने सीनिर्यस के कहे अनुसार काम किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख और समीर के बीच क्या बात हुई
समीर वानखेड़े ने कोर्ट को बताया कि शाहरुख खान ने उनको मैसेज किया था. समीर के मुताबिक शाहरुख ने उनसे कहा कि- समीर साहब क्या मैं आपसे 1 मिनट बात कर सकता हूं. मैं जानता हूं यह सही नहीं है. इससे मेरे बेटे के केस पर फर्क पड़ सकता है.मैं एक पिता के तौर पर आपसे बात करना चाहता हूं. मैं कभी भी इस मामले को लेकर मीडिया में नहीं गया. मेरी तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया. मुझे आप पर पूरा भरोसा है. आपकी उदारता पर पूरा यकीन है. मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें. 


इस मैसेज के जवाब में समीर वानखेड़े ने लिखा है- प्लीज कॉल  
 इस चैट में शाहरुख आगे लिखते हैं कि आपने आर्यन के बारे में मुझे जो जानकारी दी है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद अदा करता हूं. मैं कोशिश करुंगा कि वह एक अच्छा इंसान बने.जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो. इस घटना से उसकी लाइफ में अच्छा मोड़ आएगा. चैट में शाहरुख आगे लिखते हैं कि आपका थैंक्यू. आप बहुत भले आदमी हैं. प्लीज आप उस पर रहम करें. जिसके जवाब में समीर ने लिखा है - बिल्कुल डोंट वरी. 


चैट में शाहरुख लिखते हैं कि मैं आपसे पर्सनली मिलना चाहता हूं और आपको गले लगाना चाहता हूं. जब भी आपको लगे प्लीज आप मुझे बताएं हम कब मिल सकते हैं. सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपकी रिस्पेक्ट करता रहा हूं और अब आपके लिए इज्जत और बढ़ गई है. इसके जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि बिल्कुल डियर हम 


समीर वानखेड़े के मुताबिक चैट में शाहरुख खान ने उन्हें मैसेज किया था. मैसेज में किंग खान ने कहा, “आपने मुझे मेरे  बारे में जो भी विचार और व्यक्तिगत जानकारी दी है, उसके लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा इंसान बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो. यह घटना उनकी लाइफ में एक अच्छा मोड़ साबित होगी, मैं वादा करता हूं, एक अच्छे तरीके से.…” चैट में आगे शाहरुख खान ने लिखा है थैंक्यू-आप, आप एक भले आदमी हैं. प्लीज आज उस पर रहम करें, मैं रिक्वेस्ट करता हूं. इस पर वानखेड़े ने लिखा है, -बिलकुल डोंट वरी डियर हम जल्दी मिलते हैं. बस पहले यह सब खत्म हो जाए.