नई दिल्ली: वैसे तो पूरे साल भर हम सभी तमाम तरह के त्योहार मनाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे डे भी होते हैं जिनके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए. जो लोग दिन रात ऑफिस में काम कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद खास है. आज यानी 16 अक्टूबर को बॉस डे (Boss Day) मनाया जाता है. इस मौके पर हम आप के लिए कुछ हंसने-हंसाने वाले हल्के-फुल्के बॉस ( Boss) और कर्मचारियों (Employe) के अनोखे रिश्ते को दर्शाते जोक लेकर आए हैं. इसको पढ़ने से यकीनन आज का यह खास दिन आपके लिए और भी अच्छा बन जाएगा. चलिए फिर देर किस बात की... शुरू करते हैं मजेदार चुटकुलों का सिलसिला-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

National Boss Day 2021: नेशनल बॉस डे पर आपको मिल सकता है इंक्रीमेंट का तोहफा, जानें कैसे 


1. रिंकी (गुस्साते हुए): इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं.
पिंकू: बॉस ने रोक लिया था. उनके साथ डिनर कर रहा था.
रिंकी: अच्छा क्या खाया?
पिंकू: गालियां


2. Boss- वाह नई शर्ट…!तुमने खरीदी है क्या?
रोहित: नहीं सर… भैया ने गिफ्ट दी है.
Boss - ओह अच्छा… मुझे लगा मैं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा...!!!


3. राजेश को उसका बॉस बड़ा परेशान करता था. इसलिए उसने बदला लेने की ठानी...
शाम को उसने बॉस के खाली टिफिन में चुपके से 2 चॉकलेट रख कर एक पर्ची डाल दी.
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस पागल को मत देना.'
दूसरे दिन बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया. चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खुल रही थी.


National Boss Day 2021: ऐसे हुई थी नेशनल बॉस डे की शुरुआत, काफी दिलचस्प है इतिहास 


4.राजू:  सर मेरी बीवी 4-5 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए...
बॉस: नहीं मिलेगी!
राजू: थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे.


5.Employee: बॉस मुझे डाकुओं ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए हैं और टांगें भी तोड़ दी हैं.
Boss: देख लो... हो सके तो आ जाओ... आज स्टाफ कम है.


6.  बॉस ने सुनाया जोक तो पूरी टीम ठहाके लगाकर हंस पड़ी... लेकिन मोनू शांत रहा...
बॉस: मोनू तू नहीं हंसा? तुझे मेरा जोक समझ नहीं आया क्या?  
मोनू: सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है...!!!


World Food Day 2021: एक ओर रोटी के लिए तरस रहे लोग और हम कर रहे खाना बर्बाद! क्या इसे रोका जा सकता है?


7. Employee: उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं, वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं, लेकिन कमबख्त सैलरी देख कर ख्यालात बदल जाते हैं...


Disclaimer: Boss Day के इस मौके पर हमने आपके सामने बॉस और कर्मचारियों के अनोखे रिश्ते पर कुछ गुदगुदाते हुए चुटकुले पेश किए हैं. व्हॉट्सएप (Whatsapp) और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे ये पॉपुलर जोक्स हैं. हमारा मकसद सिर्फ आपको जरा हंसाना और गुदगुदाना है. किसी धर्म, जाति, नस्ल, लिंग, रंग या शारीरिक कमी के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या नीचा दिखाना नहीं. 


WATCH LIVE TV