नोएडा में बिना अनुमति के संचालित एसडी पब्लिक स्कूल पर लगा ताला, BSA ने दिए कार्रवाई के आदेश
नोएडा परिषदीय स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए निकलीं BSA ने बिना मान्यता के संचालित एसडी पब्लिक स्कूल पर ताला लगवा दिया. बिना अनुमति के चल रहे इस स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे थे.
नोएडा: दिल्ली के पास स्थिति ग्रेटर नोएडा में कथित रूप से मान्यता लिए बिना संचालित किए जा रहे स्कूल को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ऐश्वर्या जायसवाल ने मंगलवार को बंद करा दिया. बीएसए परिषदीय स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए निकली थीं. इसी दौरान उन्होंने टेक जोन-चार स्थित एक इमारत से छुट्टी के समय विद्यार्थियों को निकलते हुए देखा. बिल्डिंग पर कहीं भी स्कूल का नाम नहीं लिखा था, जिसके बाद उन्होंने वहां निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों की रोकी सैलरी
बीएसए को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एसडी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित मिला. स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. शिक्षाधिकारी ने जांच की तो प्रबंधन स्कूल की मान्यता प्राप्त होने के दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसपर बीएसए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल के मेन गेट में ताला लगवा दिया.
बीएसए मंगलवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय अट्टा दो, छोटी मिलक और इटेहडा, कंपोजिट स्कूल निठारी, होशियार के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए गई थीं. इस दौरान छोटी मिलक प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षामित्र, बीएलओ की ड्यूटी लगाकर अनुपस्थित थे, जिनकी एक दिन की सैलरी रोक दी गई है.
आगे भी जारी रहेगी ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई
वहीं, दूसरी ओर बीएसए ने एस डी पब्लिक स्कूल को लेकर भी कार्रवाई की है. बीएसए ऐश्वर्या जायसवाल ने बताया कि एस डी पब्लिक स्कूल को लेकर प्रबंधन मान्यता प्राप्त होने के दस्तावेज नहीं दिखा सका. दस्तावेज नहीं मिलने पर स्कूल को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा और ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही भी की जाएगी.
Sun Transit Before Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन, चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत