जनता को मिलने जा रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन -अनिल राजभर
अनिल राजभर ने कहा कि हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास भी इंडस्ट्रियल हब बनाने जा रहे हैं.... हम क्लस्टर बनाने जा रहे हैं...... कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि आगे देखिए हम कैसे यूपी को आगे ले जाते हैं.
अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि यूपी अब इंडस्ट्रियल हब बन रहा है. अनिल राजभर का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर बनने से वहां के लोगों के लिए लाइफ लाइन बनेगा. यहां पर विकास का मानक स्थापित होगा.
अनिल राजभर ने कहा कि 20 जून तक बु्ंदेलखंड एक्सप्रेस का काम पूरा हो जाएगा. इसका काम करीब 94 फीसदी पूरा हो गया है. 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे केन नदी के किनारे बन रहा है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास बनने जा रहा इंडस्ट्रियल हब-अनिल राजभर
अनिल राजभर ने कहा कि हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास भी इंडस्ट्रियल हब बनाने जा रहे हैं. अनिल राजभर ने कहा कि हम क्लस्टर बनाने जा रहे हैं. राजभर ने कहा कि हमारा प्लान ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ से अधिक निवेश करने का है. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि आगे देखिए हम कैसे यूपी को आगे ले जाते हैं.
हमको जन भावनाओं का ख्याल करना चाहिए
वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर भी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम जन भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे. जनता की जो भावना होगी उसके अनुरूप काम किया जाएगा. अनिल राजभर का कहना है कि अयोध्या झांकी है, काशी मथुरा बाकी है पर बोलते हुए कहा कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. अब दूसरी जगहों की बारी है.
यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 मई के बड़े समाचार
WATCH LIVE TV