Toll Tax : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स का झटका, बाइक से लेकर ट्रक तक चुकानी होगी भारी रकम
Bundelkhand Expressway : बाइक से लेकर भारी ट्रक तक चुकाना होगा Toll Tax
Bundelkhand Expressway Toll Tax : लखनऊ : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दिसंबर से टोल टैक्स (Toll Tax rate) वसूला जाएगा. शासन में इसको लेकर उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है. संशोधित टोल दरें भी प्रस्तावित कर दी गई हैं. औद्योगिक विकास विभाग शीघ्र ही संबंधित शासनादेश जारी करेगा. यूपीडा की प्रस्तावित टोल दरों के अनुसार, कार, जीप और वैन या हल्के मोटर वाहन पर 610 रुपये का टोल टैक्स देना होगा. हल्के व्यावसायिक वाहन, हल्के माल ढुलाई के वाहन या मिनी बस पर 965 रुपये का टोल चुकाना होगा. बस या ट्रक पर 1935 रुपये का टोल टैक्स लगेगा.
चार लेन का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा है. ये एनएच-35 (National Highway) पर चित्रकूट जिले के गोंडा गांव को इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के कुदरैल विलेज को जोड़ता है. 16 जुलाई 2022 को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ सीएम योगी ने किया था. सीएम योगी ने ही अप्रैल 2017 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIEDA) ने इस एक्सप्रेसवे को बनाया था. इसकी लागत 14,716 करोड़ रुपये आई थी. इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, बांदा और चित्रकूट समेत 7 जिलों को इसका फायदा हुआ है. भर्थना, फफूंद, औरैया, जालौन, उरई, राठ, मौदहा, बांदा और अतर्रा इस एक्सप्रेसवे पर कनेक्ट करते हैं.
एक्सप्रेसवे पर रफ्तार की अंधी दौड़ ने 4 कार सवारों की जान ली, देखें मौत के पहले का VIDEO
जबकि 6 लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) 340 किलोमीटर लंबा है. इस पर 833 रुपये से लेकर 2 हजार से भी ज्यादा का टोलटैक्स विभिन्न श्रेणी के निजी और कामर्शियल वाहनों पर 1 मई 2022 तक लागू है. इसके जरिये लखनऊ से गाजीपुर तक 9 शहरों को इसका लाभ मिला है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुरुआती समय में 25 फीसदी टोल टैक्स में छूट दी गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन विधानसभा चुनाव के पहले किया था.
एक्सप्रेस वे पर अभी 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स रेट है. टोल से 200 करोड़ रुपये सालाना राजस्व मिलेगा. यूपीडा ने टोल टैक्स इकट्ठा करने के 13 टोल प्लाजा बनवाए हैं. एक्सप्रेसवे पर कहीं से भी यात्रा प्रारंभ करने वाले को भी टोल देना होगा.
22 October History: आज ही के दिन हुआ था भारत के चंद्रयान 1 का सफल प्रक्षेपण, जानें 22 अक्तूबर का इतिहास