CCL 2023 Live Streaming: आज भिड़ेंगी मनोज तिवारी और सोनू सूद की टीम, जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
CCL 2023 Schedule: सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग (CCL 2023) के सातवें सीजन का आगाज हो चुका है, टी-20 के रोमांच में 25 फरवरी यानी आज मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स और सोनू सूद की पंजाब दे शेर (Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
CCL 2023 Schedule: सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग (CCL 2023) के सातवें सीजन का आगाज हो चुका है, टी-20 के रोमांच में 25 फरवरी यानी आज मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स और सोनू सूद की पंजाब दे शेर (Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों का स्क्वाड क्या है, यह मैच कब और कहां खेला जाएगा और इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं.
सीसीएल 2023 में आज किन टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा? (Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher Match Date)
सीसीएल के सातवें सीजन में आज यानी 25 फरवरी को भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर (Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher Match Venue)
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच जयपुर में मैच खेला जाएगा.
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच मुकाबला किस समय शुरू होगा? Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher Match Time)
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच जयपुर में होने वाला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? Bhojpuri Dabangs Vs Punjab De Sher Match Live Streaming)
सीसीएल 2023 में आज भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप मोबाइल पर जी5 एप के जरिए देख सकते हैं.
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीसीएल 2023 का सीधा प्रसारण कैसे देखें? ( How to watch Celebrity Cricket League CCL 2023 live Broadcast?)
क्रिकेट प्रशंसक सीसीएल 2023 का सीधा प्रसारण नीचे दिए गए चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं,
ज़ी अनमोल सिनेमा - हिंदी
और चित्र - अंग्रेजी
ज़ी थिराई - तमिल
ज़ी सिनेमालू - तेलुगु
ज़ी पिचर - कन्नड़
फूल टीवी - मलयालम
पीटीसी पंजाबी - पंजाबी
ज़ी बांग्ला सिनेमा - बांग्ला
ज़ी बाइस्कोप - भोजपुरी
भोजपुरी दबंग
मनोज तिवारी (कप्तान), रवि किशन, दिनेश लाल यादव, राम प्रवेश यादव, उदय तिवारी, अजॉय शर्मा, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, प्रकाश जैस, अयाज खान, शैलेश सिन्हा, वैभव राज, असगर राशिद खान, विकास सिंह, अकबर नकवी , गजेंद्र प्रताप द्विवेदी, जय प्रकाश यादव, राज चौहान, पवन सिंह, बॉबी सिंह, प्रदीप पाण्डेय, यश कुमार.
पंजाब दे शेर
सोनू सूद (कप्तान), मीका सिंह, जिम्मी शेरगिल, आयुष्मान खुराना, बिन्नू ढिल्लों, मनवीर सरन, राहुल देव, नवराज हंस, जैजी बी, हरमीत सिंह, पीयूष मल्होत्रा, गुलजार चहल, रोशन प्रिंस, अमरिंदर गिल, अंगद बेदी, युवराज हंस , राजू शर्मा, दिलराज खुराना.