CCL 2023 Live Streaming: सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग का सातवां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. 11 मार्च को दो और मैच होने वाले हैं, पहला मैच बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर और दूसरा मुंबई हीरोज बनाम चेन्नई राइनोस के बीच खेला जाएगा. जानिए दोनों मुकाबलों को आप टीवी और मोबाइल पर आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CCL 2023  के 11 मार्च को किन-किन टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे?
11 मार्च को बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर चेन्नई और मुंबई हीरोज बनाम चेन्नई राइनोस के बीच मुकाबला होगा. 


CCL 2023: 11 मार्च को पहला मैच कब और किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
11 मार्च को पहला मैच दोपहर 2.30 बजे से बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. 


दूसरा मैच कब और किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
11 मार्च को दूसरा मैच शाम 7 बजे से मुंबई हीरोज बनाम चेन्नई राइनोस के बीच खेला जाएगा. 


11 मार्च होने वाले दोनों मैच कहां खेले जाएंगे?
दोनों मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे. 


CCL 2023  की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? (How to watch Celebrity Cricket League CCL 2023 live streaming?)
प्रशंसक Zee5 ऐप पर CCL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं


CCL 2023 का सीधा प्रसारण कैसे देखें? ( How to watch Celebrity Cricket League CCL 2023 live Broadcast?)
क्रिकेट प्रशंसक सीसीएल 2023 का सीधा प्रसारण नीचे दिए गए चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं,


ज़ी अनमोल सिनेमा - हिंदी
और चित्र - अंग्रेजी
ज़ी थिराई - तमिल
ज़ी सिनेमालू - तेलुगु
ज़ी पिचर - कन्नड़
फूल टीवी - मलयालम
पीटीसी पंजाबी - पंजाबी
ज़ी बांग्ला सिनेमा - बांग्ला
ज़ी बाइस्कोप - भोजपुरी


सीसीएल 2023 के मैच कब-कब खेले जाएंगे, देखें पूरा शेड्यूल (CCL 2023 Matches Full Schedule) 
11-मार्च-23   दोपहर 2:30 बजे        बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर चेन्नई
11-मार्च-23    शाम 7 बजे             मुंबई हीरोज बनाम चेन्नई राइनोस चेन्नई
12-मार्च-23    दोपहर 2:30 बजे        केरल स्ट्राइकर्स बनाम भोजपुरी दबंग हैदराबाद
12-मार्च-23    शाम 7 बजे             तेलुगु वॉरियर्स बनाम पंजाब डे शेर हैदराबाद
18-मार्च-23    दोपहर 2:30 बजे        सेमी फाइनल 1 बनाम सेमी फाइनल 4: एसएफ1 हैदराबाद
18-मार्च-23      शाम 7 बजे          सेमी फाइनल 2 बनाम सेमी फाइनल 3: एसएफ2 हैदराबाद
19-मार्च-23    शाम 7 बजे           फाइनल मैच हैदराबाद


सीसीएल 2023 टीम स्क्वॉड
कर्नाटक बुलडोजर फुल स्क्वॉड (Karnataka Bulldozers Full Squads)

प्रदीप, राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना, शिव राजकुमार, गणेश, कृष्ण, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरुप भंडारी, नंद किशोर और सागर गौड़ा.


बंगाल टाइगर्स फुल स्क्वॉड (Bengal Tigers Full Squads)
उदय, इंद्राशीष, मोहन, सुमन, जॉय, जो, यूसुफ, जीतू कमल, जैमी, रत्नदीप घोष, आनंद चौधरी, सैंडी, आदित्य रॉय बनर्जी, अरमान अहमद, मंटी, राहुल मजूमदार, गौरव चक्रवर्ती, बोनी और सौरव दास.


मुंबई हीरोज फुल स्क्वॉड (Mumbai Heroes Full Squads)
सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, सोहेल खान, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भेरवानी, शरद केलकर, अपूर्व लखिया, समीर कोचर, सिद्धांत मुले, माधव देओचके, फ्रेडी दारुवाला, वत्सल सेठ, आदर्श बालकृष्ण, रजनीश दुगली , निशांत दहिया, नवदीप तोमर, संदीप जुवाटकर, जतिन सरना और अमित सियाल.


चेन्नई राइनोस फुल स्क्वॉड (Chennai Rhinos Full Squads) 
आर्य, विष्णु विशाल, जिवा, विक्रांत, शांतनु, पृथ्वी, अशोक सेलवन, कलाई अरासन, मिर्ची शिव, भरत निवास, रमण, सत्य, दशरथन, शरण, आधव और बालासरवनन.