Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने की बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में की पूजा, गौ वंशों को खिलाया गुड़
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन बलरामपुर में मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में मां की आराधना की. योगी मंदिर के अंदर करीब 15 मिनट तक रहे. उन्होंने मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की. उसके बाद वह मंदिर से निकलकर सूर्यकुंड के रास्ते होते हुए गौशाला पहुंचे और वहां पर मौजूद गौ वंशों को गुड खिलाकर उनकी सेवा की.
रवि गुप्ता/बलरामपुर: 2 अप्रैल (शनिवार) से चैत्र नवरात्रि का आगाज हो चुका है. आज से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 भी शुरू हो रहा है. वासंतिक नवरात्रि के लिए शनिवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की गई. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने मंदिर परिसर में स्थापित गोरखनाथ जी महाराज, दानवीर कर्ण, मां अष्टभुजी दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
सीएम योगी ने की मंदिर में पूजा
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन बलरामपुर में मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में मां की आराधना की. योगी मंदिर के अंदर करीब 15 मिनट तक रहे. उन्होंने मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की. उसके बाद वह मंदिर से निकलकर सूर्यकुंड के रास्ते होते हुए गौशाला पहुंचे और वहां पर मौजूद गौ वंशों को गुड खिलाकर उनकी सेवा की.
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट के जरिए हिंदू नव वर्ष, नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नव वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे.
नवरात्रि की बधाई देते हुए लिखा-सम्पूर्ण सृष्टि सद्भाव व सहयोग की भावना से दीप्त हो।
शक्ति स्वरूपा, जगद्जननी माँ भगवती जगदंबा के उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' की सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे।
धामी ने किए मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ टनकपुर में मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन किए.उन्होंने कहा, “आज हमारा भारतीय नववर्ष है और इसकी शुरूआत मैंने मां के दर्शन से की है.मैं सभी को नवरात्रि और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
WATCH LIVE TV