Chaitra Navratri 2022: जानिए कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि! यहां देखें मां के 9 दिनों का पूरा कैलेंडर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1137663

Chaitra Navratri 2022: जानिए कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि! यहां देखें मां के 9 दिनों का पूरा कैलेंडर

Chaitra Navratri 2022:  हिंदी कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाएगी.....रात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. जानें नवरात्रि के पूरे नौ दिनों का कैलेंडर...

Chaitra Navratri 2022: जानिए कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि! यहां देखें मां के 9 दिनों का पूरा कैलेंडर

Chaitra Navratri 2022: हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाएगी. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी. नवरात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. जानें नवरात्रि के पूरे नौ दिनों का कैलेंडर...

चैत्र नवरात्रि कैलेंडर 2022

2 अप्रैल, शनिवार: चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, चैत्र नवरात्रि का पहला दिन

3 अप्रैल, रविवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा, चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन

4 अप्रैल, सोमवार: मां चन्द्रघन्टा पूजा, चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन

5 अप्रैल, मंगलवार: मां कुष्मांडा पूजा, चैत्र नवरात्रि चौथा दिन

6 अप्रैल, बुधवार: मां स्कन्दमाता पूजा, चैत्र नवरात्रि पांचवा दिन

7 अप्रैल, गुरुवार: मां कात्यायनी पूजा, चैत्र नवरात्रि छठा दिन

8 अप्रैल, शुक्रवार: मां कालरात्रि पूजा, महासप्तमी, चैत्र नवरात्रि सातवां दिन

9 अप्रैल, शनिवार: मां महागौरी पूजा, महाष्टमी, दूर्गा अष्टमी, कन्या पूजन, चैत्र नवरात्रि आठवां दिन

10 अप्रैल, रविवार: राम नवमी, राम जन्मोत्सव, चैत्र नवरात्रि नौवां दिन

11 अप्रैल, सोमवार: नवरात्रि पारण, चैत्र नवरात्रि का दसवां दिन

चैत्र नवरात्रि का समय ठंड के खत्म होने का और गर्मी शुरू होने का रहता है. आश्विन मास की नवरात्रि के समय वर्षा ऋतु खत्म होती है और शीत ऋतु शुरू हो जाती है. मौसम परिवर्तन के समय इन नवरात्रि में किए गए व्रत-उपवास से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Gupt Navratri 2022: दूसरे नवरात्रि से क्यों अलग है गुप्त नवरात्रि, तंत्र साधना में होती है 10 महाविद्याओं की पूजा, जानें रहस्य और महत्व

WATCH LIVE TV

 

Trending news