Chamoli: चमोली और जोशीमठ में बढ़ते खतरे को देखते हुए पलायन कर रहे लोग, वजह हैरान कर देने वाली
जोशीमठ नगर में भू-धसाव से तंग आकर लोग घर से बे-घर होने को मजबूर हैं. भू धसाव का दायरा बढ़ता जा रहा हैं, कई घरों पर बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है. स्थानिय लोग अपने घरों को छोड़कर किसी सुरक्षित स्थानों की तलाश में दर दर भटक रहे है.
पुष्कर चौधरी/ चमोली: जोशीमठ नगर में भू-धसाव से तंग आकर लोग घर से बे-घर होने को मजबूर हैं. भू धसाव का दायरा बढ़ता जा रहा हैं, कई घरों पर बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है. स्थानिय लोग अपने घरों को छोड़कर किसी सुरक्षित स्थानों की तलाश में दर दर भटक रहे है. सर्दी का मौसम और भू-धसाव से मकानों का ढहने का ख़तरा जोशीमठ के लोगो के लिये बड़ी आफ़त बनी हुई हैं.
भू-धसाव के कारण एक ओर झुक गया माउंट व्यू
जोशीमठ के होटल व्यवसाई ठाकुर सिंह राणा अपने होटल को लेकर बड़ी परेशानी में हैं. होटल संचालक का कहना है कि उनके होटल के बगल में एक होटल माउंट व्यू है. जो भू-धसाव के कारण उनके होटल कि ओर झुक गया है. जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना हैं.
574 मकानों पर आ चुकी है दरारें
माधवी सती व स्वारीं देवी का घर भी पूरी तरह भूधंशाव की चपेट में है, ऐसे ही नगर क्षेत्र के 574 मकान हैं, जिनपर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं. माधवी सती और स्वारीं देवी बताती हैं कि उनका घर पूरी तरह भू-धसाव की चपेट में हैं. लेकिन उनके पास क्षत्रिग्रस्त मकान में रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं. कुछ दिन पूर्व डीएम चमोली के द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया. लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया हैं. जिससे जोशीमठ के लोग नगर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
Vicuna Wool Facts: 80 हजार का मोजा और 6 लाख का स्कार्फ, जानें विकुना क्यों है सबसे VIP एनीमल