Chandra Grahan 2023: साल के पहले चंद्र ग्रहण की तारीख और समय का रखें ख्याल, क्या भारत में पड़ेगा असर
लगभग एक महीने बाद साल का पहला चंद्रग्रहण पड़ने वाला है. चंद्रग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित रहता है. खास तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए कई सावधानियां बताई जाती हैं. आइए मई महीने में पड़ने वाले चंद्रग्रहण के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Grahan 2023 : कुछ दिन पहले आपने चंद्रमा के साथ शुक्र की अद्भुत तस्वीरक देखी. इस खगोलीय घटना को दुनिया के कोने-कोने में लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. जल्द ही आपको एक और खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है. हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक ग्रहण को अशुभ माना जाता है. 2023 में साल का पहला चंद्र ग्रहण जल्द पड़ने वाला है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है. यह चंद्रमा से सूर्य के प्रकाश को काट देता है. इन घटनाओं के दौरान, चंद्रमा लाल, नारंगी, भूरा हो सकता है या पूरी तरह ओझल हो सकता है. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें नहीं करना उचित माना जाता है. दरअसल सूर्य और चंद्र ग्रहण का समय सूतक काल माना जाता है. सूतक के दौरान यदि आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो इसके असर को कम कर सकते हैं.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को लगने जा रहा है. इससे पहले 20 अप्रैल गुरुवार को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. ऐसे में 15 दिनों में दो ग्रहण लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालने वाले हैं.
भारत में ग्रहण दिखने का समय
पहला चंद्र ग्रहण 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. ग्रहण रात 8:45 बजे लगेगा और 1:00 बजे खत्म होगा. ग्रहण कुल 4 घंटे 15 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Reservation list 2023: यूपी नगर निगम की आरक्षण सूची जारी, देखें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित
क्या भारत में सूतक लगेगा?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. सूतक काल को कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए. जिसमें कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. हालांकि खगोलशास्त्र के जानकारों का कहना है कि चूंकि चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसके सूतक काल का असर नहीं होगा. ग्रहण में सूतक के दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे समय में खाने-पीने की मनाही होती है. गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है.
Watch: आज मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं बुध, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव