Chardham Yatra Air Connectivity Facility: उत्तराखंड के चारधाम क्षेत्रों में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. श्रद्धालुओं को को हवाई सेवा के जरिए आसानी से केदारनाथ धाम बल्कि अन्य धामों तक पहुंच पाएंगे. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग राज्य में हवाई सेवाओं को लेकर कुछ नए बदलाव करने जा रहा है . जिसके बाद हवाई सेवा को लेकर टिकट की कालाबाजारी और धोखाधड़ी से भी श्रद्धालु बच सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2022 में चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे रिकॉर्ड यात्री
चारधाम की यात्रा में केदारनाथ धाम को सबसे मुश्किल यात्रा के रूप में देखा जाता है. इस दौरान केदारनाथ धाम तक इतनी लंबी दूरी पैदल यात्रा पूरी न कर पाने वाले यात्री घोड़े-खच्चर या हवाई सेवाओं के जरिए करते हैं. साल 2022 में जिस तरह चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे. इसी लिहाज से केदारनाथ में भी पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड हवाई सेवाओं का प्रयोग किया. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए इस साल भी केदारनाथ में हवाई सेवाओं से धाम पहुंचने वालों यात्रियों की संख्या बेहद ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.


आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सजा के खिलाफ स्टे की अपील MP/MLA कोर्ट से खारिज


 


नई व्यवस्था का मकसद राज्य में ब्लैक टिकटिंग और धोखाधड़ी को रोकना है. साथ ही लोगों को सुविधाजनक रूप में हवाई सेवा का लाभ देना भी है. माना जा रहा है कि आईआरसीटीसी को टिकट की जिम्मेदारी देने पर पारदर्शी टिकट की बिक्री हो सकेगी. इससे पहले गढ़वाल मंडल विकास निगम इस जिम्मेदारी को देख रहा था. 


उधर डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम का मतलब टिकट की मांग बढ़ने के साथ हेलीकॉप्टर सेवा के दाम भी बढ़ाए जाएंगे. इससे भी ब्लैक टिकटिंग कम होगी. उधर जिन टिकट को आरक्षित रखा जाएगा. उन्हें अति आवश्यक स्थिति में श्रद्धालुओं या वीवीआइपी के साथ स्टाफ को उपलब्ध कराया जाएगा.