Chhath Puja 2021: छठी मैया की उपासना का महापर्व 8 नवंबर से शुरू हो गया है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार में भगवान सूर्य की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ के दौरान व्रती लोग लगभग 36 घंटे का व्रत रखते हैं. छठ के दौरान छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Chhath Puja 2021: ठेकुआ के बिना अधूरा है छठ महापर्व, पूजा के इस प्रसाद के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप


छठ पूजा के समय न करें ये गलतियां


  • पूजा करने के दौरान साफ कपड़े पहनने चाहिए, खासकर व्रत रखने वालों को. ध्यान रखें की पूजा की चीजों को साफ हाथ से ही छूआ जाए. पूजा में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसलिए घर की अच्छे से सफाई करें.

  • इस पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. उनकी पूजा में चांदी, स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस पूजा में मिट्टी के चूल्हे और बर्तनों का इस्तेमाल करें. 

  • छठ पर्व के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दिनों में भूलकर भी शराब, अल्कोहल और मांसाहारी खाना ना बनाएं हो ना ही खाएं. छठ पूजा के कुल 4 दिनों में लहसुन व प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए. 

  • व्रती महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज को ना खाएं. व्रती लोग पहले और दूसरे दिन सूर्य को जल देने के बाद ही भोजन करें. महिलाओं जो ये व्रत कर रही हैं वो छठ पूजा के जमीन पर चादर बिछाकर सोएं.

  • छठी मैया से मांगी गई मनौती अगर पूरी हो गई है तो आपको अपनी मनौती को पूरा होने की विशेष पूजा जरूर करनी चाहिए. अन्यथा मैया के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

  • छठ पूजा के दिनों में फल न खाएं. पूजा खत्म करके ही फलों का सेवन करें.

  • पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है. इस बनाते समय कभी भी झूठा न करें. इसे हमेशा बिना खाएं ही बनाना चाहिए. इसलिए इसे तैयार करने से पहले कुछ भी ना खाएं. पूजा का प्रसाद बनने की जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए. जहां पर प्रसाद बन रहा हो उस जगह पर साधारण खाना भी नहीं बनना  चाहिए.


छठ के त्यौहार का महिलाओं को साल भर इंतज़ार रहता है. ये बिहार के लिए सबसे बड़ा त्योहार है. महिलाएं इस दौरान व्रत रख कठिन तपस्या करती हैं. कहा जाता है कि छठ का व्रत रखने से घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है. महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए भी छठ का व्रत रखती हैं. इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए . यही कारण है कि छठ पूजा आम पूजा से काफी अलग और कठिन मानी जाती है.


Chhath Puja 2021: नहाए-खाए के साथ आज से छठ महापर्व, इन परंपराओं के बिना अधूरा है ये त्योहार 


WATCH LIVE TV