SP-BSP पर CM योगी का तंजः पिछली सरकारों में गुंडे सिर चढ़कर बोलते थे, अब छाती पर चलता है बुलडोजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) ने अम्बेडकरनगर में 334.24 करोड़ की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) ने आम्बेडकरनगर में 334.24 करोड़ की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
आम्बेडकरनगर को मिला सरकारी योजनाओं का फायदा
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम्बेडकरनगर को 42 हजार से ज्यादा पीएम आवास (ग्रामीण), 2 लाख हजार से ज्यादा शौचालय, उज्ज्वला योजना में 1 लाख 40 हजार निशुल्क गैस कनेक्शन, 50 हजार निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं. कोरोना दूसरे फेज में जरूरत पड़ने के बाद यहां ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं. वहीं, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 1 लाख 64 हजार 869 गरीब परिवारों को जोड़ा गया है.
'कब्जे का दुस्साहस करने वाले माफिया की छाती पर चल जाता है बुलडोजर'
सीएम योगी ने कहा कि कहा कि सपा,बसपा और कांग्रेस की सरकार होतीं तो क्या आवास, बिजली,राशन ये सब मिल पाता? ये सब ये सब जाति के नाम पर भड़काते हैं. पहले की सरकारों के लिए परिवार ही प्रदेश था लेकिन हमारे लिए प्रदेश ही परिवार है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडे सिर चढ़कर बोलते थे, आज कोई माफिया कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता है, नहीं तो उसकी छाती पर बुलडोज़र चल जाता है.
योगी के मंत्री सतीश महाना का विपक्ष पर तंज: जब-जब वे गठबंधन करते हैं, भाजपा बढ़ती है
कोरोना महामारी में घरों में दुबक गया विपक्ष- सीएम योगी
सीएम योगी ने निशना साधते हुए कहा कि कोरोना में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी काम कर रही थी. सपा, बसपा, कांग्रेस सेल्फ क्वॉरंटीन होकर घरों में दुबक गए थे. उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं. वैक्सीन पर बरगलाने वालों से सतर्क रहना होगा. ये ऐसे रंग बदलते हैं, जिसे देख गिरगिट भी शरमा जाए. पहले त्योहारों में कर्फ्यू लगता था. कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दिया जाता था, लेकिन अब सरकार सुरक्षा देती है. उन्होंने कहा कि जो सरकार आस्था को सम्मान न दे सके, विकास परियोजना न बढ़ा सकें,उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए.
WATCH LIVE TV