कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को बाराबंकी जिले से हम वचन निभाएंगे' नारे के साथ कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) का आगाज किया.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को बाराबंकी जिले से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे.
कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा' की शुरुआत
प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा रवाना की. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी की सात प्रतिज्ञाएं भी घोषित की हैं. प्रियंका गांधी ने 'हम वचन निभाएंगे' नारे के साथ इस प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह प्रतिज्ञा यात्रा यूपी के युवाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण और लक्ष्य को दिखाएगी.
यूपी के एक और स्टेशन का बदला नाम: अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद जंक्शन
कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं घोषित ( Congress seven Pratigya)
पहली प्रतिज्ञा- टिकटों में महिलाओं की 40 सीट प्रतिशत हिस्सेदारी
दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ
चौथी प्रतिज्ञा- 2500 में गेहूं-धान 400 पाएगा गन्ना किसान
पांचवी प्रतिज्ञा- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
छठी प्रतिज्ञा- दूर करेंगे कोरोना की मार परिवार को देंगे 25 हजार
सातवीं प्रतिज्ञा- 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार
उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल: क्या हरीश रावत के आगे सरेंडर हुए हरक?
प्रियंका ने महिलाओं के साथ खेत में खाया पराठा-जलेबी
प्रियंका गांधी बाराबंकी से हरख के रास्ते में एक गांव में खेतों में काम कर रहीं महिलाओं से मिलीं. प्रियंका खेत में ही महिलाओं के बीच बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों से प्रियंका को जलेबी खिलाई. इस बीच एक बुजुर्ग महिला ने मीडियाकर्मियों का माइक ले लिया. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा अब महिलाएं माइक भी संभालेंगी और सत्ता भी लेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं महिलाओं से उनकी परिस्थितियों को समझना चाहती थी.
WATCH LIVE TV