बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी काशी में सुबह चाय की चुस्कियां लेते नजर आए, आज गाजीपुर में रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह काशी पहुंचे. काल भैरव मंदिर दर्शन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने मंदिर के बाहर चाय की दुकान पर चाय पी और आमजन का हालचाल लिया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह काशी पहुंचे. काल भैरव मंदिर दर्शन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने मंदिर के बाहर चाय की दुकान पर चाय पी और आमजन का हालचाल लिया. वाराणसी के बाद दोनों नेता गाजीपुर जाएंगे, जहां एक बड़ी रैली होनी है.
तय कार्यक्रम के अनुसार-
आज 20 जनवरी को सुबह 11:40 बजे गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे.
सुबह 11:50 बजे जेपी नड्डा पवहारी बाबा आश्रम पहुंचेंगे .
पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन करेंगे जेपी नड्डा.
आश्रम में बीजेपी बूथ अध्यक्षों के साथ भी करेंगे बैठक.
दोपहर 12:25 बजे एक होटल में पूर्व सैनिकों से मिलेंगे जेपी नड्डा.
पूर्व सैनिकों से संवाद और उनका सम्मान करेंगे.
दोपहर 1:30 बजे आईटीआई मैदान में जनसभा को करेंगे सम्बोधित.
दोपहर 2:40 बजे बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष.
बीजेपी कार्यालय में लोकसभा संचालन समिति, जिला पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.
क्या है पवारी बाबा आश्रम की खासियत
गाजीपुर के पवारी बाबा आश्रम की कई ऐसी खासियतें है जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है. कहा जाता है कि 19वीं सदी के सबसे महान संतों में से एक पवहारी बाबा गाजीपुर में आकर बस गए और गंगा किनारे आकर तपस्या करने लगे. पवहारी बाबा के यश के बारे में सुनकर स्वामी विवेकानंद 1891 में गाजीपुर आए और यहीं से उन्होंने शिकागो की यात्रा शुरू की. कहा जाता है कि पवहारी बाबा ने जिसे अपना आशीर्वाद दे दिया उसके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गाजीपुर पहुंचकर पवहारी बाबा मंदिर में दर्शन किए.
गाजीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में आईं महिलाएं उत्साहित दिखीं. उन्होंने कहा, हमें मोदी पर भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार गाजीपुर में बदलाव होगा.
WATCH: 2024 चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश क्यों बन रहा राजनीति का केंद्र ?