सलमान आमिर/सिद्धार्थनगर: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन (CM Yogi Adityanath Birthday) के अवसर पर सिद्धार्थनगर जिला कारागार में नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. नौ कुंडीय महायज्ञ का यह आयोजन गायत्री परिवार (Gayatri Parivar) और विश्व हिंदू महासंघ (Vishwa Hindu Mahasangh) ने किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 साल बाद महिला पर बनाया जा रहा धर्म बदलने का दबाव, उत्पीड़न के लगाए आरोप


बंदियों के सुधार और पर्यावरण को लेकर कार्यक्रम
'आप सुधरेंगे तो समाज सुधरेगा' स्लोगन के तहत किए गए इस आयोजन में जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर राजेश पांडेय, डिप्टी जेलर प्रदीप सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिला बंदियों ने हिस्सा लिया. यज्ञ के अंत में सभी ने हवन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी और दीर्घायु होने की कामना की. नौ कुंडीय महायज्ञ के बारे में जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जेल में पिछले कई दिनों से बंदियों के सुधार और पर्यावरण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आज विश्व पर्यावरण दिवस है साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है. आज के दिन गायत्री परिवार और विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा जेल परिसर में नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. 


Yogi Adityanath Special: अजय बिष्ट से योगी और फिर बेहतरीन प्रशासक बनने तक का सफर, जानें दिलचस्प कहानी​


कैदियों में अच्छे विचारों को जागृत करने का काम
इस आयोजन के माध्यम से जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों को उनके अंदर की धार्मिक भावना के साथ-साथ अच्छे विचारों को जागृत करना है, ताकि वे यहां से बाहर निकलने के बाद एक अच्छे समाज का हिस्सा बनकर अपना योगदान कर सकें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की हमेशा से कोशिश रही है कि जेल में बंद कैदियों को हर तरह की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाए और उनके अंदर की नकारात्मक सोच को खत्म किया जाए. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जेल में हमेशा आयोजित होते रहते हैं.


WATCH LIVE TV