लखनऊ : राजधानी के लोक भवन में शिक्षक दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया गया. इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने 18,381 स्मार्ट क्लास और 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश सरकार राज्य में 18,381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट स्कूलों और कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में स्मार्ट क्लास तैयार करने जा रही है. इन स्कूलों में दिलचस्प तरीके से ग्राफ और तस्वीरों के जरिए पढ़ाई होगी. वहीं 2,09863 शिक्षकों को टैबलेट मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि हर ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (ICT) लैब तैयार होंगी. शिक्षक दिवस  के मौके पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन योजनाओं का शुभारंभ कर दिया.


25 लाख मोबाइल फोन भी खरीदे जाएंगे
योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षकों को फ्री टैबलेट मुहैया कराना चाहती है. ये फ्री टैबलेट स्मार्टफोन के अलावा दिए जाएंगे. इसके लिए 25 लाख मोबाइल फोन खरीदे जा रहे हैं. दरअसल जनवरी तक लोकसभा चुनाव से जुड़ी आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में इस पर अमल की प्रक्रिया तेज हो गई है. 


यह भी पढ़ें: Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो दीपावली में देगी तोहफा, 15 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने वाली सुरंग भी तैयार


इस बाबत अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए जा चुके हैं. ऐसे स्कूल जहां पर स्मार्ट क्लास, प्रत्येक बीआरसी पर आइसीटी लैब और परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को टैबलेट बांटे जाने हैं, उसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन परियोजनाओं के स्कूलों में लागू होते ही रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे. यानी टैबलेट मिलने के बाद उपस्थिति, मिड डे मील सहित अन्य जानकारी शिक्षक ऑनलाइन मुहैया कराएंगे.