लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up vidhansabha chunav) नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. सियासी पार्टियों के दौरों के कार्यक्रमों में भी तेजी आ चुकी है. सीएम लगातार राज्य के दौरों पर हैं, वह जिलों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम योगी आज कानपुर और मथुरा के दौरे पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर में मेट्रो ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम कानपुर में मेट्रो के ट्रॉयल रन को हरी झंडी दिखाएंगे और शहर में लगातार बढ़ रहे जीका वायरस के मामले को लेकर बैठक करेंगे. इसके अलावा मथुरा में सीएम योगी ब्रजरज उत्सव का शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी बुधवार को तीन घंटे के लिए कानपुर शहर में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बहुप्रतीक्षित कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. कानपुर मेट्रो के प्राथमिकता सेक्शन में 9 किलोमीटर इलाके में आईआईटी से लेकर मोतीझील तक कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री जीका वायरस को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और ICCC का नगर निगम जाकर दौरा करेंगे.


छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया सीमा का दौरा


सीएम योगी करेंगे ब्रज रज महोत्सव का शुभारंभ
वृंदावन में दस नवंबर से शुरू हो रहे दस दिवसीय ब्रज रज उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिरकत कर रहे हैं. सीएम उत्सव का उद्घाटन दस नवंबर यानी आज करेंगे. वह 3 घंटे 15 मिनट कान्हा की नगरी में रहेंगे. इस दौरान वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भी दर्शन करेंगे. वृंदावन में यमुना किनारे स्थित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक स्थल पर दस नवंबर से 19 नवंबर तक ब्रज रज उत्सव का आयोजन होना है.


ये है मुख्यमंत्री योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 
सुबह 9.10 बजे- प्रस्थान,लखनऊ
9.35 बजे- हेलीपैड,चंद्रशेखर आजाद कृषि वि.वि. कानपुर
9.50 बजे- रावतपुर मेट्रो डिपो,कानपुर आगमन
9.50 से 10.20 बजे तक- मेट्रो ट्रायल रन अवलोकन,रावतपुर मेट्रो डिपो
10.30 बजे- आगमन ICCC,नगर निगम कार्यालय,कानपुर
10.30 बजे से 10.45 बजे तक- इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (ज़ीका वायरस) निरीक्षण,समीक्षा
10.50 से 11.40 तक- ज़ीका वायरस सम्बंध में बैठक
बैठक में-मंत्रीगण चिकित्सा,स्वास्थ्य,समस्त प्रशासनिक,व स्वास्थ्य अधिकारी गण---(सभागार,के.डी.ए, कानपुर)
12.00 से 12.40 तक- ज़ीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण,व प्रभावित परिवारों से मुलाकात
12.30 बजे- प्रस्थान,चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर से
1.00 बजे- खेरिया एयरपोर्ट, आगरा
1.20 बजे- हेलीपैड पवनहंस,वृंदावन,मथुरा
1.30 बजे से 2.00 बजे तक- संतगणों के साथ,भेंट,अल्पाहार - टी.एफ.सी मथुरा
2.10 से 3.40 तक- बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रजरज उत्सव,
हुनर हाट का अवलोकन एवं उद्घाटन-जनसभा--स्थान-ब्रजरज उत्सव
3.55 से 4.15 तक- श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन पूजन
4.30 बजे- प्रस्थान हेलीपैड, पवनहंस,वृंदावन मथुरा से 5.45 बजे- लखनऊ आगमन


कामाख्या से दिल्ली आ रही ट्रेन में गूंजी उठी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलवे और यात्रियों ने दी बधाई


WATCH LIVE TV