लखनऊ:  यूपी दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण और रानी लक्ष्मी बाई खेल पुरष्कार देंगे. खेल विभाग ने 42 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. विजेताओं को 3 लाख 11 हजार रुपए और रानी लक्ष्मी बाई लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा दी जाएगी. कोरोना काल से पहले 2019 में ये पुरस्कार दिए गए थे. सम्मानित होने वालों में लखनऊ के हैण्डबाल खिलाड़ी मोहित यादव और हैमर थ्रोअर राधेश्याम सिंह समेत दर्जन भर महिला और पुरुष खिलाड़ी हैं. इसके अलावा पैराबैडमिंटन में तमाम पदक, उपलब्धियां बटोरने वाले आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई को वर्ष 2021-22 में दिव्यांगजन वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुहास एलवाई पिछले 3 वर्षों से गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं. इसी दौरान उन्होंने पैरा ओलंपिक में भी सफलता हासिल की है. वर्ष 2020-21 में यह पुरस्कार नहीं दिए गए. इस बार पिछले वर्ष और मौजूदा 2021-22 वर्ष के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इन पुरस्कार के लिए 26 दिसम्बर तक खिलाड़ियों के नाम मांगे गए थे.


लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरूस्कार की स्थापना 1972 में हुई. हालांकि 2011 से 2014 तक यह पुरस्कार कुछ कारणों से वितरित नहीं किए गए. इ2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार राशि बढ़ाने का फैसला किया और 3 लाख 11 हजार रुपए हो गई. इसके बाद फिर से पुरस्कार बंटने शुरु हो गए. पुरस्कार की पात्रता के लिए खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. खिलाड़ी को कम से कम 3 वर्ष तक प्रदेश टीम का सदस्य होना चाहिए. इसके साथ उसने राष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो. इसके अतिरिक्त जिस खिलाड़ी का नामित किया जा रहा है, उस वर्ष उसका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए.  


रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार


ज्योति शुक्ला (हैण्डबाल)
नेहा कश्यप(वुशू)


लक्ष्मण पुरस्कार


मोहित यादव : हैण्डबाल
राहुल सिंह : हॉकी (वेटरन वर्ग)
जर्नादन सिंह यादव : कुश्ती विटरन वर्ग)


वर्ष 2021-22


रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार


मनीषा भाटी : (वुशू)
तरूणा शर्मा : (जूडो, वेटरन वर्ग)


लक्ष्मण पुरस्कार


मो0आरिफ : हॉकी (वेटरन वर्ग)
राधेश्याम सिंह : एथलेटिक्स (विटरन वर्ग)
सुहास एलवाई : बैडमिण्टन (दिव्यांगजन वर्ग)
विवेक चिकारा : तीरंदाजी (दिव्यांगजन वर्ग)
दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग (दिव्यांगजन वर्ग)


WATCH: आज ही के दिन हुआ था ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म, जानें 23 जनवरी का इतिहास