Cm Yogi Ayodhya Visit: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन, अधिकारियों संग करेंगे बैठक
Cm Yogi Ayodhya Visit: मुख्यमंत्री योगी काशी के बाद आज अयोध्या दौरे पर हैं...वे विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे. इसके साथ ही सीएम राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करने के साथ-साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन मार्ग से जुड़े जो पथ बन रहे हैं उनकी प्रगति का जायजा भी लेंगे...
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथा आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. सीएम श्री हनुमान गढ़ी और श्री रामजन्मभूमि में दर्शन पूजन के बाद,अयोध्या में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस दौरान अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा भी होगी. शाम को वापस लखनऊ लौटेंगे. इससे पहले वह दो दिन के काशी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में 100वीं बार दर्शन पूजन कर रिकॉर्ड बनाया.
मुख्यमंत्री का आज (19 मार्च) को अयोध्या आगमन हो रहा है. वे विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे. इसके साथ ही सीएम राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करने के साथ-साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन मार्ग से जुड़े जो पथ बन रहे हैं उनकी प्रगति का जायजा भी लेंगे. वह अयोध्या में चल रहे पर्यटन सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आएंगे. सबसे पहले वे श्री हनुमानगढ़ी एवं रामलला के दर्शन पूजन के उपरांत जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसी के साथ अयोध्या प्राधिकरण के टेढ़ी बाजार, कौशलेश कुंज, अमानीगंज में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग आदि कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.
सीएम सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन बड़ी बुआ समपार (आरओबी) संख्या 112 तथा मोहबरा बाजार समपार (rov)संख्या 111बी का भी निरीक्षण करेंगे. तत्पश्चात मणिराम दास छावनी अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट करेंगे. दोपहर लगभग 2 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क तथा अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दर्शन नगर स्थित सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी का आज का पूरा कार्यक्रम
सुबह 10.30 बजे - प्रस्थान,लखनऊ से
11 बजे - आगमन,हेलीपैड,रामकथा पार्क, अयोध्या
11.10 से 11.20 तक - श्री हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन
11.25 से 11.40 बजे तक - श्री रामजन्मभूमि परिसर,दर्शन पूजन
11.40 से 12 तक - जन्मभूमि पथ,भक्तिपथ,रामपथ का स्थलीय निरीक्षण
12 बजे से 12.30 तक - अयोध्या विकास प्राधिकरण के टेढ़ी बाजार,कौशलेश कुंज,अमानीगंज मे निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग कार्यों का निरीक्षण
12.30 से 12.50 तक- सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन सम्पार संख्या -112,111बी महोबरा बाजार का निरीक्षण
12.55 से 1.10 तक - महंत नृत्यगोपाल दास से भेंट/ मणिराम दास जी की छावनी
1.20 से 2 तक - यात्री निवास,रामकथा पार्क (आरक्षित)
2.20 बजे से 3.30 तक - मंडलीय समीक्षा बैठक,आयुक्त सभागार
3.35 से 3.50 तक - श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट व अयोध्या सुल्तानपुर- एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क निरीक्षण
4.15 बजे - आगमन,दर्शननगर स्थित सूर्य कुंड
4.15 से 4.30 तक - अ.वि.प. द्वारा सूर्य कुंड सौंदर्यीकरण का निरीक्षण
4.45 बजे - प्रस्थान, हेलीपैड,रामकथा पार्क अयोध्या से
5.15 बजे - आगमन, हेलीपैड,लखनऊ