लखनऊः  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल समूह के मंडल में बदलाव किए हैं. आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर मंडल प्रभार में बदलाव करते हुए तीन मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम योगी ने इन तीन मंत्रियों को गोरखपुर मंडल का प्रभार सौंपा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ये तीन मंत्री जिसमें सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), दानिश आज़ाद अंसारी (Danish Azad Ansari) और दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के नाम शामिल हैं. अब ये तीनों मंत्री सीएम सीटी के विकास कार्यों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. आपको बता दें कि योगी सरकार की दूसरी पारी में तीसरी बार मंडल प्रभार में बदलाव हुआ है. 


जनता के बीच जाने के लिए बनाया मंत्रिमंडल समूह
सीएम योगी ने मंत्रियों को यह निर्देश दिया है कि सभी मंत्रियों को गोरखपुर के हर क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी होना चाहिए. आपको बता दें कि योगी सरकार 2.0 में जनता के बीच भ्रमण करने के लिए मंत्रिमंडल समूह बनाया गया था.


Muzaffarnagar: लड़की के साथ गंदी हरकत कर बनाया वीडियो, सलाखों के पीछे पहुंचे 8 बिगड़े लाड़ले


3 मंत्रियों को मिली गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी 
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सुरेश खन्ना और दानिश आज़ाद अंसारी को नए मंडल का प्रभार सौंपा गया है. दिनेश खटीक को गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही मंत्री सुरेश खन्ना भी अपने दल के साथ गोरखपुर में ही जनता की सेवा के लिए उपल्ब्ध रहेंगे. इसके अलावा दानिश आज़ाद अंसारी को नए मंडल की जिम्मेदारी दी है. 


बदलावों की निष्पक्ष तरीके से हो सकेगी जांच 
मंत्री सुरेश खन्ना को इससे पहले मेरठ का प्रभार सौंपा गया था. जानकारी के मुताबिक मंत्रियों के मंडल बदलने के पीछे सरकार का तर्क है कि इस बदलाव से एक ही मंडल में अलग-अलग मंत्री समूहों के निरीक्षण से फीडबैक चेक किए जाएंगे और बदलावों की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सकेगी. 


प्रधानमंत्री ने की थी तारीफ
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंत्री के साथ संवाद किया था तो उन्होंने 'सरकार जनता के द्वार' की जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद अब सीएम व्यापक स्तर पर इसकी रूपरेखा तैयार कर मंत्रियों को मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री अब मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जनता से फीडबैक लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सीएम को देंगे. 


बाराबंकीः प्रबंधक का बेटा बन बैठा प्रबंधक, देर रात छात्रा को हॉस्टल से किया बाहर


यहां जानिए किस मंत्री को मिला कौन सी नई जिम्मेदारी 
नवगठित मंत्री समूह (माह-अगस्त)
गोरखपुर मंडल -  सुरेश खन्ना व राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी,दिनेश खटीक
वाराणसी मंडल- स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, राज्यमंत्री संजीव गौंड 
लखनऊ मंडल- जितिन प्रसाद,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह
झांसी मंडल- डॉ. संजय निषाद ,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर,राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर
मेरठ मंडल - नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप,राज्यमंत्री बृजेश सिंह 
अलीगढ़ मंडल- सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल,जसवंत सैनी
सहारनपुर मंडल- बेबीरानी मौर्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल,राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी
अयोध्या मंडल- लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री राकेश राठौर, रामकेश निषाद
मुरादाबाद मंडल- धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, राज्यमंत्री संजय गंगवार
आजमगढ़ मंडल- भूपेंद्र सिंह चौधरी,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र 'दयालु',राज्यमंत्री सुरेश राही
कानपुर मंडल- अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना,राज्यमंत्री केपी मलिक
चित्रकूट मंडल- राकेश सचान,राज्यमंत्री अनूप प्रधान 'बाल्मीकि'
विंध्याचल मंडल मीरजापुर- योगेंद्र उपाध्याय,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण
प्रयागराज मंडल- जयवीर सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मनोहर लाल 'मन्नू कोरी'
बरेली मंडल- अरविंद कुमार शर्मा,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला
आगरा मंडल- आशीष पटेल,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी 
बस्ती मंडल- रवींद्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार), राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा
देवीपाटन मंडल- दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार), राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख


WATCH LIVE TV