UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के अलावा कई बैठकें भी करेंगे. सीएम गुरुवार को ही बीएचयू (BHU) जाने का भी कार्यक्रम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की ताजा खबर: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका पर सुनवाई समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 8 सितंबर के बड़े समाचार


ये है पूरा कार्यक्रम
CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/8 सितंबर/मऊ-वाराणसी
2.45 बजे- आगमन,कलेक्ट्रेट मऊ
2.45 से 3.45 तक-विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास/योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण/जनसभा-मऊ कलेक्ट्रेट
4 से 4.30 बजे तक- परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
4.40 से 4.50 तक-पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण
5.25 बजे- आगमन,BHU,वाराणसी
5.30 से 6 बजे तक-BHU में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण
6.40 से 7 बजे तक-भुल्लनपुर पी.ए.सी. में निर्माणाधीन बैरक परियोजना का निरीक्षण
7.15 से 7.30 तक- निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना,सिगरा का निरीक्षण
7.45 से 8.15 तक- काशी विश्वनाथ धाम ,दर्शन पूजन


वाराणसी से पहले मऊ में सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को पहले मऊ जाएंगे. उसके बाद वे शाम तक वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में योगी बीएचयू जाएंगे, जहां बीएचयू परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वहीं इसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं. 


अपने वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी भुल्लनपुर पीएसी में निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां वे निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे. वे अगले दिन सुबह नौ बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा सीएम योगी नौ सितंबर को गाजीपुर भी जाएंगे. 


Bareilly: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम की इस बात से था नाराज