Bareilly: जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका हुआ पाया गया था. इस पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम (Mufti Khurshid Alam) को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी. नमाजियों ने इस पत्र को पढ़ा तो उनमें दहशत ...
Trending Photos
अजय कश्यप/बरेली: जामा मस्जिद (Jama Masjid) को बम से उड़ाने वाले मोहम्मद समद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार सुबह किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और मस्जिद के इमाम को गोली से उड़ाने के पर्चे चिपकाए थे. अभियुक्त के मुताबिक ईदमिलादुन्नबी जुलूस में डीजे न बजाने देने से खफा था. गिरफ्तार होने के बाद उसने पूरी घटना का कुबूलनामा कर लिया है. ये पूरा मामला किला थाना इलाके का है.
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला बरेली के किला थाना इलाके का है. 7 सितंबर 2022 को सुबह छह बजे थाना किला की जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका हुआ पाया गया था. इस पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम (Mufti Khurshid Alam) को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी. नमाजियों ने इस पत्र को पढ़ा तो उनमें दहशत का माहौल देखा गया. इसके बाद देखते ही देखते मस्जिद के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची गई. इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना किला पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोहम्मद समद, पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद को पुलिस हिरासत में लिया. समद की उम्र करीब 25 वर्ष की है.
अभियुक्त ने किया कबूलनामा
पुलिस हिरासत में आने के बाद समद ने स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों के सामने स्वीकार किया कि उक्त पर्चा उसके द्वारा ही लगाया गया था. इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने की हिदायत दी गयी थी. इसी बात से नाराजगी के कारण समद ने गुस्से में आकर यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया था. मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.