लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज (Swami Avdheshanand Giri Maharaj) से आज शिष्टाचार मुलाकात की.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 6 जून के बड़े समाचार



बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं. वह अपने अभिनय से ढेरों हिट फिल्मों में सुर्खियां बटोर चुके हैं. अनुपम खेर ने रविवार से अपनी 525वीं फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. अनुपम खेर ने 1984 की फिल्म सारांश से अपने करिया की शुरूआत की थी.


बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने बीते गुरुवार को लखनऊ में स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की फिल्म  सम्राट पृथ्वीराज देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया. बता दें कि योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी. गौरतलब हो कि इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी यूपी में टैक्स फ्री किया था. 


Kanpur Violence: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने माना, कानपुर दंगों में बीजेपी ने की कार्रवाई, नहीं मिलना चाहिए हिंसा को बढ़ावा


Watch live TV