लखनऊ: सीएम योगी ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार मुलाकात
लखनऊ स्थित सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज (Swami Avdheshanand Giri Maharaj) से आज शिष्टाचार मुलाकात की.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज (Swami Avdheshanand Giri Maharaj) से आज शिष्टाचार मुलाकात की.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं. वह अपने अभिनय से ढेरों हिट फिल्मों में सुर्खियां बटोर चुके हैं. अनुपम खेर ने रविवार से अपनी 525वीं फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. अनुपम खेर ने 1984 की फिल्म सारांश से अपने करिया की शुरूआत की थी.
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने बीते गुरुवार को लखनऊ में स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया. बता दें कि योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी. गौरतलब हो कि इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी यूपी में टैक्स फ्री किया था.
Watch live TV