आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 6 जून के बड़े समाचार
Advertisement

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 6 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 6  जून 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. उत्तरकाशी में रविवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया.  अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार यानी आज अंतिम दिन है.  उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार यानी आज आएंगे

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 6 जून के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 6  जून 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. उत्तरकाशी में रविवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया.  अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार यानी आज अंतिम दिन है.  उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार यानी आज आएंगे.इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 

Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट

उत्तराकाशी में बड़ा सड़क हादसा, 26 की मौत
उत्तरकाशी में रविवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. ये हादसा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डामटा रिखाऊं खड्ड के पास करीब 7 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी. अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर पीएम मोदी, उत्तराखंड के सीएम धामी, यूपी के सीएम योगी ने शोक जताया है. ये बस यात्रियों से भरी हुई थी. पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2022 के तहत यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी मौजूद रहेंगे. संयुक्त बैठक में राज्यपाल, उ0प्र0 विधान परिषद् के सभापति, उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष सहित मा0 सदस्यगण सम्मिलित रहेंगे. विधान मण्डल के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ आज से दो दिन के मथुरा दौरा है. जानें पूरा कार्यक्रम

6 जून का सीएम का कार्यक्रम
5.35 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से
6.15 बजे-आगमन, खेरिया एयरपोर्ट आगरा
7.15 बजे- आगमन,वृंदावन ,मथुरा
7.15 से 8 बजे तक- रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में कैथ लैब का उद्घाटन,वृंदावन,मथुरा
8.10 से 8.25 तक- दर्शन,पूजन,श्री बांके बिहारी मंदिर,वृंदावन
8.40 से 8.55 - आरक्षित निजी कार्यक्रम, गोवर्धन पैलेस होटल
9.05 बजे-रात्रि विश्राम,वेटनरी विश्वविद्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस

07 जून का सीएम का कार्यक्रम
8.15 से 8.30 तक- श्रीकृष्ण जन्मस्थान,दर्शन पूजन
8.45 से 9.15 बजे- रसखान समाधि स्थल भ्रमण,तहसील महावन,मथुरा
9.15 से 10.45 तक- उत्तरप्रदेश बृज विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक,तहसील महावन,मथुरा
11.25 से 11.40 तक- दर्शन पूजन, राधारानी जी मंदिर,बरसाना
11.50 बजे- आगमन,श्री विनोद बाबा आश्रम पर (आरक्षित)
12.20 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड राधा बिहारी इंटर कॉलेज,बरसाना,मथुरा
1.40 बजे- आगमन, अमौसी एयरपोर्ट

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार यानी आज अंतिम दिन है. बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली नामांकन कर चुके हैं.  प्रमुख रूप से बीजेपी से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा पार्टी के प्रत्याशी का आज नामांकन होगा. बता दें 2019 लोकसभा आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने 22 मार्च 2022 को इस्तीफा दिया था. जनपद में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में दोपहर 12:15 पर नामांकन करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी सम्मिलित होंगे. 

सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख
रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को अहम दिन है. सपा उम्मीदवार के नाम का ऐलान होगा. तंज़ीन फ़ातिमा या असीम राजा के नाम का ऐलान हो सकता है. सपा कार्यालय में 11 बजे आज़म खान नाम का ऐलान करेंगे.  उसके बाद उम्मीदवार कलेक्ट्रेट में नामांकन कराएंगे.

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे आज
उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार यानी आज आएंगे. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय रामनगर में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत वोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान करेंगे.  शाम 4 बजे बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 28 मार्च, 2022 से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल, 2022 के बीच प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी.  इन परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.  परीक्षा के उपरान्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल, 
2022 से 9 मई, 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया.

बिजली की दरों को लेकर जन सुनवाई
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में सोमवार को बिजली की दरों को लेकर जन सुनवाई की जाएगी. ऊर्जा निगम ने  बिजली की दरें बढाने का प्रस्ताव भेजा है.

जेल में मिलने वाली सुविधाओं के खिलाफ मामले में सुनवाई आज
माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में मिलने वाली सुविधाओं के खिलाफ मामले में सुनवाई है. सरकार की तरफ से दाखिल रिवीजन अर्जी पर सोमवार को हाईकोर्ट में  सुनवाई होगी. मुख्तार अंसारी को बाहर का खाना देने के खिलाफ योगी सरकार ने HC में रिवीजन याचिका दायर की है. गाजीपुर की स्थानीय कोर्ट ने मुख्तार को जेल में बाहर का खाना उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है. इसी आदेश का यूपी सरकार विरोध कर रही है. इस मामले की सुनवाई अब 6 जून को होगी.

आज होगी हज की पहली फ्लाइट  रवाना
6 जून को लखनऊ से हज की पहली फ्लाइट  रवाना होगी. एक बार में 377 यात्री उड़ान भरेंगे.

हथियार लेकर घूमने पर मनाही
सोमवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है. खालसा दल ने 6 जून को अमृतसर बंद का आह्वान किया है. चप्पे-चप्पे पर हर चौक चौराहे पर पुलिस और अर्ध सैनिक बल तैनात हैं.  किसी को भी हथियार लेकर चलने के आदेश नहीं हैं. हर वाहन, हर शख्स को चैक किया जा रहा है. 

Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें

WATCH LIVE TV

Trending news