छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में हुई. किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कन्वेंशन सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में हुई. किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कन्वेंशन सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया. इस बैठक में मोदी सरकार के आठ साल सहित बीजेपी की आगामी 2024 चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया. इस दौरा सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने हम सब को संकल्प दिया था और कहा था, "छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है"
2024 की तैयारी अभी से करना होगा: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज हम एक साथ एकत्रित होकर मिले हैं. मैं इस कार्यक्रम में सबका स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम मिथकों को तोड़ 37 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर हमने पुनः सरकार बनाने में सफलता हासिल की है. नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आगे बढ़ चुकी है. मुख्यमंत्री ने 2024 के आम चुनाओं को लेकर कहा कि 2024 की तैयारी अभी से करना होगा. अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. सभी को अभी से जुटना है. केंद्र और राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा और गांव गांव जाना होगा.
इन गलत आदतों को आज ही छोड़ दें, वरना कम उम्र में ही हो जाएंगे बहरेपन के शिकार, जानें बचाव के तरीके
केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल हो रहे पूरे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं. इन 8 सालों में एक नया भारत देखने को मिला है. पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश ने भी नए मानकों को गढ़ा है. हमको काम करने के लिए 3 साल ही मिले, जबकी 2 साल कोरोना प्रबंधन में निकल गए. उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ सरकार और संगठन ने कार्य किया है. केंद्र सरकार की जिन योजनाओ में 2017 से पहले प्रदेश सबसे पीछे रहता था. आज उन सभी योजनाओं में प्रदेश सबसे आगे है.
Soybean Side Effects: क्या सोयाबीन पुरुषों को बना रहा नपुंसक?
विपक्षी दलों को लगता, शौचालय बनाने से क्या फर्क
उन्होंने कहा, "आज भी विपक्षी दलों को लगता है कि शौचालय बनाने के काम से क्या फर्क पड़ने वाला है. 2014 के पहले जब गांव जाते थे, तो गांव की गलियां चलने लायक नहीं होती थी. 2014 से स्वच्छ भारत मिशन लागू होने के बाद आज गांव की गलियां सड़कें पूरी तरह स्वच्छ हैं. इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी की रोकथाम में स्वच्छ भारत मिशन लागू होने के बाद इस बीमारी को रोकने में हमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है."
WATCH LIVE TV